
दिल्ली नगर निगम (MCD) में आम आदमी पार्टी के नेता प्रतिपक्ष अंकुश नारंग ने सिविल लाइन जोन का दौरा किया और वहां की गंदगी देखकरभाजपा की सफाई व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए। उन्होंने कहा कि मेयर राजा इकबाल सिंह अपने ही इलाके की सफाई नहीं कर पा रहे हैं, तो पूरीदिल्ली को कैसे साफ करेंगे?
मेयर के इलाके में गंदगी का अंबार
अंकुश नारंग तिमारपुर विधानसभा के वार्ड 11 पहुंचे। यह इलाका मेयर राजा इकबाल सिंह का अपना वार्ड है और यहीं मेयर का सरकारी निवास भीहै। यहां उन्होंने कूड़े के बड़े-बड़े ढेर, जगह-जगह जमा पानी और चारों तरफ फैली गंदगी देखी।
नारंग ने कहा जब मेयर अपना घर और वार्ड साफ नहीं रख पा रहे हैं, तो उनसे उम्मीद कैसे की जाए कि वे पूरी दिल्ली को साफ कर देंगे?
बीमारियों का बढ़ता खतरा
अंकुश नारंग ने कहा कि इस समय बरसात का मौसम है और पानी जमा होने से मच्छर तेजी से पनपते हैं। इससे डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया जैसीबीमारियों का खतरा बढ़ गया है। उन्होंने कहा यह समय तो सफाई पर ज्यादा ध्यान देने का है, लेकिन यहां तो हालात और खराब हो रहे हैं।
सफाई अभियान सिर्फ दिखावा
भाजपा ने 1 अगस्त से 31 अगस्त तक सफाई अभियान चलाने की घोषणा की थी। इसकी शुरुआत एमसीडी की सीएम रेखा गुप्ता ने की थी औरमेयर राजा इकबाल सिंह ने बड़े-बड़े वादे किए थे। लेकिन अंकुश नारंग का कहना है कि सफाई अभियान सिर्फ कागजों और फोटो खिंचवाने तकसीमित है। उन्होंने कहा मेयर और भाजपा नेता गाड़ी से उतरकर फोटो खिंचवाते हैं, लेकिन असली सफाई का काम जमीन पर कहीं नजर नहीं आता।
चार महीने में बढ़ी गंदगी
अंकुश नारंग ने कहा कि भाजपा को एमसीडी की सत्ता में आए चार महीने हो चुके हैं, लेकिन इस दौरान गंदगी और ज्यादा फैल गई है। बुराड़ी, मजलिस पार्क और कई इलाकों में कूड़े के ढेर लगे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के नेताओं में सफाई की समस्या को हल करने की इच्छा नहींहै।
समाधान पर चर्चा से बच रही भाजपा
नारंग ने कहा कि भाजपा विपक्ष के साथ बैठकर समाधान पर बात नहीं करना चाहती। उन्होंने कहा कूड़ा हटाना कोई मुश्किल काम नहीं है। अगरभाजपा चाहे तो एक हफ्ते में साफ-सफाई हो सकती है, लेकिन इनके पास न तो योजना है और न ही दिलचस्पी।
चार इंजन वाली सरकार, फिर भी नाकामी
अंकुश नारंग ने तंज कसते हुए कहा दिल्ली में भाजपा की चार इंजन वाली सरकार है केंद्र में भाजपा, एमसीडी में भाजपा, एलजी भाजपा के नजदीकीऔर मेयर भी भाजपा के। इसके बावजूद दिल्ली की सफाई बद से बदतर होती जा रही है।
भाजपा को जनता की उम्मीदों पर खरा उतरना होगा
अंत में अंकुश नारंग ने कहा कि भाजपा को फोटोशूट और कागजी वादों से बाहर निकलकर असली गवर्नेंस करनी होगी। उन्होंने मेयर को चुनौती दी किपहले अपने घर और वार्ड को साफ करें, फिर पूरी दिल्ली को कूड़ा मुक्त बनाने की बात करें।