
अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने कहा कि समाज को नशामुक्त रखने कीजिम्मेदारी केवल सरकार या संस्थाओं की नहीं बल्कि समाज के हर नागरिक की है. उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे नशामुक्त समाज के निर्माणके लिए जागरूकता फैलाने का संकल्प लें. गहलोत गुरुवार को इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान में आयोजित एक सेमिनार को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा नशे की रोकथाम के लिए प्रदेशभर में कई योजनाएं संचालित की जा रहीहैं. वर्ष 2025 के बजट में 10 जिलों में 25-25 बेड वाले नशामुक्ति केंद्रों की स्थापना की घोषणा की गई थी.
सुनिश्चित करने के लिए नियमित निराक्षण
दरअसल जो अब संचालित हो चुके हैं मंत्री गहलोत ने जानकारी दी कि वर्तमान में प्रदेश में 85 गैर अनुदानित, 10 राज्य सरकार द्वारा अनुदानित और38 केंद्र भारत सरकार द्वारा अनुदानित नशामुक्ति केंद्र सक्रिय हैं. उन्होंने बताया कि इन केंद्रों पर पारदर्शिता और निगरानी सुनिश्चित करने के लिएनियमित निरीक्षण किए जा रहे हैं. लापरवाही बरतने पर लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई भी की जा रही है. इस मौके पर मंत्री अविनाश गहलोत नेउपस्थित लोगों को नशामुक्ति की शपथ दिलाई और एक युद्ध नशे के विरुद्ध पोस्टर का विमोचन किया. कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशेके दुष्परिणामों पर भी प्रकाश डाला गया.
कार्यक्रम के दौरान कई नेता रहे मौजूद
कार्यक्रम में अतिरिक्त निदेशक रीना शर्मा, एनसीबी अधीक्षक अवधेश शर्मा, डॉ. राघव शाह (राजस्थान अस्पताल), हरीश बुढ़ानी सहित कई अधिकारीव स्वयंसेवी संस्थाएं उपस्थित रहीं.सुबह 5 बजे गांधी सर्किल से आरआईसी तक आयोजित मैराथन रन अगेंस्ट ड्रग एब्यूज में हजारों युवाओं नेउत्साहपूर्वक भाग लिया. मंत्री अविनाश गहलोत ने वार्मअप सेशन में भाग लेकर युवाओं को स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने और नशे से दूर रहने का संदेशदिया. मैराथन में राजस्थान पुलिस की निर्भया स्क्वाड, एनसीसी, स्काउट गाइड कैडेट्स समेत हजारों युवाओं ने हिस्सा लिया और नशे के खिलाफ शपथली.इस मौके पर गहलोत ने कहा कि यह केवल एक अभियान नहीं, बल्कि सामाजिक संकल्प है, एक युद्ध नशे के विरुद्ध, जिसमें हर नागरिक कोभागीदार बनना होगा.अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस पर आयोजित सेमिनार में मंत्री अविनाश गहलोत ने कहा कि हर युवा नशामुक्ति का वाहक बने।इस मौके पर मैराथन का भी आयोजन किया गया.