अपनी ही पार्टी के नेताओं की आलोचनाओं में घिरे कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने पलटवार किया है और उन्होंने आलोचना करने वाले नेताओं को अति-उत्साही बता दिया है. शशि थरूर का यह बयान कांग्रेस नेता उदित राज के उस बयान के बाद सामने आया है, जिसमें उदित राज ने शशि थरूर केविदेश में दिए गए एक बयान पर आपत्ति जताई थी और उन्हें भाजपा का सुपर प्रवक्ता बता दिया था. शशि थरूर इन दिनों विदेश दौरों पर गए भारतके सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों में से एक का नेतृत्व कर रहे हैं. शशि थरूर ने सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के साथ पनामा दौरे पर अपने एक भाषण मेंकहा कि ‘भारत सरकार ने हाल के वर्षों में अपनी सोच में बदलाव किया है। जिसके बाद आतंकियों को भी ये अहसास हो गया है कि उन्हें भारत मेंहमले की कीमत चुकानी पड़ेगी।’ थरूर ने सर्जिकल स्ट्राइक और बालाकोट स्ट्राइक का जिक्र करते हुए कहा कि ‘पहली बार भारत ने सर्जिकल स्ट्राइकके समय एलओसी पार कर आतंकी ठिकानों पर हमले किए। यहां तक की कारगिल की लड़ाई में भी हमने सीमापार नहीं की थी. इस बार न सिर्फहमने सीमा पार की है बल्कि अंतरराष्ट्रीय सीमा भी पार की है हमने पाकिस्तान के मध्य में स्थित पंजाब में नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया. थरूरकी इस टिप्पणी पर उनकी ही पार्टी के नेता उदित राज ने कहा कि ‘कांग्रेस सांसद शशि थरूर भाजपा के सुपर प्रवक्ता बन गए हैं. जो भाजपा नेता नहींकह रहे हैं, वो शशि थरूर, पीएम मोदी और सरकार के बारे में कह रहे हैं क्या उन्हें (थरूर) पता भी है कि पिछली सरकारों ने क्या किया? वे (केंद्रसरकार) भारतीय सशस्त्र बलों का श्रेय ले रहे हैं शशि थरूर भाजपा के प्रचार विभाग के प्रवक्ता बने हुए हैं.
कांग्रेस के स्वर्णिम इतिहास को कैसे कर सकते है कमतर
उदित राज ने कहा कि ‘आप ये कहकर कांग्रेस के स्वर्णिम इतिहास को कैसे कमतर कर सकते हैं कि पीएम मोदी से पहले भारत ने कभी एलओसी पारनहीं की. 1965 की लड़ाई में भारतीय सेना लाहौर तक पहुंच गई थी साल 1971 में कांग्रेस के समय पाकिस्तान को दो हिस्सों में बांट दिया गया था. साथ ही यूपीए सरकार के कार्यकाल में कई सर्जिकल स्ट्राइक की गईं, लेकिन उनका ढिंढोरा नहीं पीटा गया। आप पार्टी के प्रति इतने बेईमान कैसे होसकते हैं, जिस पार्टी ने आपको इतना कुछ दिया. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश और वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा ने भी उदित राज के बयानों को सोशलमीडिया पर पोस्ट किया था. कांग्रेस नेताओं की आलोचना के निशाने पर आए शशि थरूर ने भी पलटवार किया है उन्होंने पनामा से सोशल मीडिया परसाझा अपनी एक पोस्ट में कहा कि ‘पनामा में एक लंबे और सफल दिन के बाद मुझे मध्यरात्रि में ही कोलंबिया के लिए निकलना है. इसलिए मेरे पासइस सबके के लिए समय नहीं है, लेकिन जो अतिउत्साही लोग उनके बयान की आलोचना कर रहे हैं, उन्हें बता दूं कि मैं केवल आतंकवादी हमलों केखिलाफ जवाबी कार्रवाई के बारे में बात कर रहा था न कि पिछले युद्धों के बारे में। मैंने बताया कि पूर्व में आतंकी हमलों का जवाब देते हुए हमनेएलओसी और अंतरराष्ट्रीय सीमा का ध्यान रखा था, लेकिन हाल के वर्षों में इस सोच में बदलाव आया है. लेकिन हमेशा की तरह ट्रोल्स और मेरेआलोचक मेरे शब्दों को तोड़-मरोड़कर पेश करेंगे, लेकिन मेरे पास ज्यादा बेहतर चीजें हैं करने के लिए शुभरात्रि’