अमरनाथ यात्रा से पहले देश और जम्मू-कश्मीर को बड़ी सौगात मिलने जा रही है कश्मीर देश के अन्य हिस्सों के साथ रेल नेटवर्क से जुड़ने जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जून के पहले सप्ताह संभावित (छह जून) को कटड़ से बारामुला तक वंदे भारत ट्रेन के परिचालन को हरी झंडी दिखा सकते है. इसके साथ 2009 में शुरू हुआ उधपमुर- श्रीनगर-बारामुला रेल लिंक (यूएसबीआरएल) 274 किलोमीटर परिचालन के लिए शुरू होजाएग.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर रेलवे की तैयारियां पूरी हो चुकी है. सुरक्षा ट्रेन परिचालन को लेकर सभी तैयारियों को पुख्ता किया गयाहै. रेलवे अधिकारी कटड़ा से बनिहाल तक ट्रैक का निरीक्षण किया जा रहा है. कटड़ा से बारामुला तक तैनात रेल कर्मचारियों की जानकारी सुरक्षाएजेंसियों को दे दी गई है.कटड़ा से बनिहाल तक ट्रक का सुरक्षा एडिट जीआरपी ने पहले ही किया है. इसमें संवेदनशील इलाकों में जीआरपी कीतैनाती को बढ़ाया गया है रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि हमें अपनी तैयारियों को पुख्ता करने को है हमारी तैयारी पुरी है अप्रैल में पीएम केप्रस्तावित दौरे के चलते हमने अपनी तैयारियों को पहले की पुख्ता किया था. ऐसे में ज्यादा अभ्यास की अब जरूरत नहीं है सुरक्षा एजेंसियों ने अपनीतैयारी करनी है.19 अप्रैल को पीएम का दौरा प्रस्तावित था सभी तैयारियां पूरी हो चुकी थी.
खराब मौसम के चलते टला था कार्यक्रम
लेकिन खराब मौसम के चलते पीएम कार्यक्रम टल गया था 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले और उसके बाद ऑपरेशन सिंदूर के चललेपरिचालन का उद्घाटन टल गया था.अमरनाथ यात्रा से पहले ट्रेन परिचालन शुरू होने से देश भर से आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी. इससेयात्रा में भी बाधा नहीं आएगी. बारिश होने के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो जाता. जिससे कई-कई दिनों तक यात्रा रुक जाती है अगर ट्रेन सेवा शुरूहोती है तो यात्रा के लिए एक वैकल्पिक मार्ग भी मिलेगा.यात्रा के दौरान चिनाब नदी पर बने विश्व के सबसे ऊंचे रेलवे पुल और देश के पहले रेलवेकेबल स्टे पुल पर भी जाएंगे प्रधानमंत्री. दोनों पुलों का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद कटड़ा रेलवे स्टेशन से विशेष रूप से तैयार वंदेभारत ट्रेन को रवानाकरेंगे. इसके बाद कटड़ा स्टेडियम में पीएम द्वारा एक जनसभा को संबोधित करने का भी कार्यक्रम है.कटड़ा से बारामुला तक ट्रेन सेवा शुरू होने से लोगोंको काफी सुविधा मिलेगी. श्रीनगर से जम्मू तक सड़क मार्ग से पांच से सात घंटे का सफर तीन घंटे में पूरा होगा वंदेभारत तीन घंटे में बारामुला से कटड़ापहुंचेगी. ट्रेन परिचालन शुरू होने से रेल यात्रियों की सुरक्षा बड़ी चुनौती होगी अमरनाथ यात्रा के समय सुरक्षा चुनौती और ज्यादा बढे़गी.