अरबपति कारोबारी एलन मस्क ने ट्रंप प्रशासन से अलग होने का एलान कर दिया है मस्क अब सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) के प्रमुख नहीं होंगे. मस्क ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर साझा एक पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी. मस्क ने बताया कि बतौर विशेष सरकारी कर्मचारी उनका समयखत्म हो गया है खास बात ये है कि मस्क ने अचानक से पद छोड़ने का एलान किया है और व्हाइट हाउस के अधिकारियों ने बताया कि आज रात से हीमस्क के पद छोड़ने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. मस्क का इस तरह से अचानक ट्रंप सरकार से नाता तोड़ना हैरान कर रहा है खासकर तब जब मस्क, ट्रंपके धुर समर्थक रहे और मस्क ने चुनाव प्रचार के दौरान न सिर्फ ट्रंप की प्रचार टीम को करीब दो हजार करोड़ रुपये की भारी-भरकम फंडिंग की बल्किट्रंप के पक्ष में जमकर रैलियां भी कीं. दावा किया जा रहा है कि एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप की दोस्ती में दरार आ गई है और कुछ मुद्दों पर दोनों केबीच मतभेद है. तो आइए जानते हैं कि क्या वजह रही एक समय ट्रंप के कट्टर समर्थक रहे मस्क इस तरह से अचानक सरकार से विदा क्यों हो रहे हैंऔर इसका क्या असर होगा. टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सबसे अहम विधेयक ‘बिग ब्यूटीफुल बिल’ की खुलकरआलोचना की है. टैक्स में कटौती और कड़ी अप्रवासन नीति को बढ़ावा देने के लिए यह विधेयक लाया जा रहा है इस विधेयक को अमेरिकी संसद केनिचले सदन से मंजूरी मिल चुकी है और अब इसे उच्च सदन सीनेट में पेश किया जाएगा.
एलन मस्क है इस विधेयक से नाराज
एलन मस्क इस विधेयक से नाराज बताए जा रहे हैं उनका कहना है कि इस विधेयक से सरकारी खर्च और सरकारी घाटा, दोनों बढ़ेंगे. उन्होंने विधेयककी आलोचना करते हुए कहा कि यह कानून ने केवल भारी खर्च वाला है बल्कि यह विधेयक उनके सरकारी दक्षता विभाग की कोशिशों को कमजोरभी करेगा. मस्क ने खुलकर इस विधेयक की आलोचना की थी. माना जा रहा है कि मस्क और ट्रंप के बीच मतभेद की ये एक बड़ी वजह है. एलन मस्कको सरकारी दक्षता विभाग के प्रमुख के तौर पर सरकारी खर्च में कटौती का लक्ष्य दिया गया था इसके लिए मस्क ने कई गैरजरूरी विभागों को या तोबंद करने की सलाह दी या फिर उनकी फंडिंग कम करने का सुझाव दिया. इसके चलते अमेरिका में बड़े पैमाने पर लोगों की नौकरियां गईं. नौकरियांजाने से लोगों के मन में एलन मस्क के प्रति नाराजगी आई इसका असर ये हुआ कि लोगों ने मस्क की इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला और उसकीकारों को निशाना बनाना शुरू कर दिया इससे टेस्ला की बिक्री कम हुई और उसके शेयरों में भी गिरावट देखी गई. स्थिति ये हुई कि डोनाल्ड ट्रंप कोमस्क के समर्थन में आना पड़ा था और उन्होंने कैमरे के सामने टेस्ला कार खरीदने का एलान किया ताकि टेस्ला के प्रति लोगों की नाराजगी कम हो, लेकिन ट्रंप की इस पहल का कोई खास फायदा नहीं हुआ. ट्रंप को भी लोगों की नाराजगी का एहसास हुआ और कुछ माह पहले ही मस्क ने ऐसे संकेतदिए थे कि वे जल्द सरकारी दक्षता विभाग प्रमुख का पद छोड़ सकते है.