NEWS अब तक

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कई राज्यों में प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लीक होने को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने पेपर लीक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में शामिल एक छात्रा की वीडियो सोशल मीडिया पर साझा कर कहा कि पेपर खुद लीक थोड़ी होते हैं, इनके मंत्री और नेता कराते हैं?’’पेपर लीक का दर्द आज देश के अधिकतर युवाओं को है ऐसा क्यों है कि जहां- जहां इनकी सरकारें हैं, वहीं पेपर लीक हो रहे हैं? जो सरकार पेपर ठीक से नहीं करवा सकती, वह राज्य क्या संभालेगी? देश का युवा बेबस नहीं हो सकता। ऐसी सरकार या तो इस्तीफ़ा दे या उसे उखाड़ फेंकना चाहिए. अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही एक छात्रा की वीडियो एक्स परसाझा कर कहा कि इस बच्ची की आंखों और आवाज़ में जो दर्द है, उसे सुनकर बेहद गुस्सा आता है। ये एक किसान की बेटी है किसी तरह इसकेपिताजी पैसे जोड़कर इसे शहर पढ़ने भेजते हैं और पेपर लीक हो जाता है अब ये बच्ची बेचारी क्या करे? कहां जाए? यही दर्द आज देश के अधिकतरयुवाओं का है जो किसी कॉम्पटीशन की तैयारी कर रहे हैं ऐसा क्यों है कि जहां-जहां इनकी सरकारें हैं, वहीं पेपर लीक हो रहे हैं?

रोने से काम नहीं चलेगा देश का युवा बेबस नहीं हो सकता
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर ख़ुद अपने आप लीक थोड़ी हो जाते हैं। इनके नेता और मंत्री पेपर लीक करवाते हैं। कभी कोई पकड़ा नहीं जाता कैसे पकड़ा जाएगा? जब मांझी नाव डुबोए तो कौन बचाए। जो सरकार पेपर ठीक से नहीं करवा सकती, ऐसी सरकार राज्य क्या संभालेगी? रोने से काम नहीं चलेगा देश का युवा बेबस नहीं हो सकता. ऐसी सरकार को या तो इस्तीफ़ा दे देना चाहिए, या उसेउखाड़ फेंकना चाहिए.
अरविंद केजरीवाल ने जिस छात्रा की वीडियो क्लिप को सोशल मीडिया पर साझा किया है, उसने पेपर लीक होने का दर्द साझा किया है। छात्रा काकहना है कि वह शहर में अकेले रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही है उसने किराए पर एक रूम ले रखा है, जिसका हर महीने 6 हजार रुपएकिराया देना होता है छह हजार रुपए से कम का कोई रूम ही नहीं मिलता है एक साल कोचिंग की फीस 15 से 20 हजार रुपए है इसके अलावाखाने-रहने का अलग से खर्च है। पैरेंट्स हर महीने किसी तरह 15 से 20 हजार रुपए उसे देते हैं। पिता किसान हैं और मां भी कोई काम नहीं करती है. उसने बताया कि पेपर में बहुत धांधली हो रही है ऐसे में घरवाले कहां से इतना पैसा पढ़ने के लिए देंगे?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *