ISS Missiona: भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला और तीन अन्य लोगों को आईएसएस लेकर जाने वाले अंतरिक्ष यान- एग्जियोम-4 काप्रक्षेपण फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. स्पेसएक्स ने यह एलान किया स्पेसएक्स ने बताया कि पोस्ट स्टैटिक फायर बूस्टर के निरीक्षण के दौरानफाल्कन-9 रॉकेट में ऑक्सीजन लीक की समस्या पाई गई. जिसकी मरम्मत के लिए इंजीनियरों ने और समय मांगा है ऐसे में प्रक्षेपण को फिलहालटाल दिया गया है. स्पेसएक्स ने ट्वीट कर बताया कि अंतरिक्ष स्टेशन के लिए रवाना होने वाले फाल्कन 9 के एक्स-4 प्रक्षेपण को स्थगित किया जारहा है. जिससे कि इंजीनियरों को पोस्ट स्टैटिक फायर बूस्टर के निरीक्षण के दौरान पहचाने गए एलओएक्स रिसाव की मरम्मत के लिए अतिरिक्तसमय मिल सके. स्पेसएक्स ने कहा कि अब मरम्म होने के बाद हम जल्द ही एक नई लॉन्च तिथि जारी करेंगे.
बहुप्रतीक्षित मिशन गया टल
गौरतलब है कि यह चौथी बार है जबकि यह बहुप्रतीक्षित मिशन टल गया है. सबसे पहले इसकी लॉन्चिंग की तारीख 29 मई तय की गई थी. फिरइसे बढ़ाकर आठ जून कर दिया गया इसके बाद फिर इसके प्रक्षेपण की तारीख में बदलाव करके 10 जून को 5.30 बजे कर दिया गया. फिर 10 जूनसे पहले ही नौ जून को भी मिशन को 11 जून तक टाल दिया गया था. तब इसरो ने इसका कारण खराब मौसम को बताया था इसरो के अध्यक्ष वीनारायणन ने सोमवार शाम जारी बयान में कहा था. अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन जाने वाले यान- एग्जियोम-4 मिशन का प्रक्षेपण 10 के बदले 11 जून2025 तक स्थगित कर दिया गया है. अब चौथी बार फिर से एग्जियोम-4 का प्रक्षेपण स्थगित कर दिया गया है. इस महत्वाकांक्षी अभियान के तहतभारत जल्द ही ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करने वाला है. भारत के शुभांशु शुक्ल अब अंतरिक्ष में जाने वाले दूसरे भारतीय बनने वाले हैं। इतना हीनहीं वे अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) में पहुंचने वाले पहले भारतीय होंगे. इस मिशन को अमेरिका के अंतरिक्ष अभियानों से जुड़ी कंपनीएग्जियोम स्पेस और नासा के सहयोग से अंजाम दिया जा रहा है. साथ ही एलन मस्क की स्पेसएक्स इस मिशन में अहम भूमिका निभाएगी.