
International News: इस्राइल के लिए यह ईरान के परमाणु ठिकाने तबाह करने की सफलता है तो ईरान भी दुश्मन को कड़ा जवाब देने का दमभर सकता है, इंटरनेशनल क्राइसिस ग्रुप के ईरान निदेशक अली वेज के मुताबिक इस्राइल की मदद के लिए सीधे तौर पर जंग में कूदकर दुनियाभर मेंसनसनी मचा देने वाला अमेरिका आखिरी मौके पर दोनों देशों के बीच संघर्ष विराम कराकर एक बड़ा संघर्ष टालने का श्रेय ले सकता है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की स्पष्ट घोषणा के फिलहाल इस्राइल-ईरान के बीच जंग थम गई है. लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि इस मुकाम परयुद्ध रुकना इस्राइल, ईरान और अमेरिका तीनों के लिए अपनी-अपनी जीत का दावा करने का मौका साबित हो सकता है.
संघर्ष टालने का ले सकता श्रेय
विशेषज्ञों की मानें तो इस्राइल के लिए यह ईरान के परमाणु ठिकाने तबाह करने की सफलता है तो ईरान भी दुश्मन को कड़ा जवाब देने का दम भरसकता है. इंटरनेशनल क्राइसिस ग्रुप के ईरान निदेशक अली वेज के मुताबिक इस्राइल की मदद के लिए सीधे तौर पर जंग में कूदकर दुनियाभर मेंसनसनी मचा देने वाला अमेरिका आखिरी मौके पर दोनों देशों के बीच संघर्ष विराम कराकर एक बड़ा संघर्ष टालने का श्रेय ले सकता है. सबसे बड़ासवाल है कि तीनों देश अपने-अपने चेहरे कैसे बचाएंगे तो जंग के बीच के घटनाक्रम पर गौर करें तो इसके सिरे इसी में छिपे मिल जाएंगे. ईरान कीसुप्रीम नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल ने सोमवार को एक आपात बैठक की जिसमें अमेरिकी हमले का जवाब देने की रणनीति बनी क्योंकि ईरान कोअपना चेहरा बचाना था.
अमेरिका के साथ मोर्चा लेने की नौबत
युद्ध की रणनीति बनाने से जुड़े चार अधिकारियों के मुताबिक, सुप्रीम लीडर अयातुल्ला खामनेई ने एक बंकर के अंदर से इसका निर्देश जारी किया. लेकिन साथ ही स्पष्ट निर्देश दिया कि यह बेहद सीमित होना चाहिए ताकि सीधे तौर पर अमेरिका के साथ मोर्चा लेने की नौबत न आए. विशेषज्ञ मानरहे हैं कि पर्दे के पीछे जारी घटनाक्रम में ईरानी नेताओं को उम्मीद थी कि सीमित हमले और अग्रिम चेतावनी जारी किए जाने से राष्ट्रपति ट्रंप के रुख मेंनरमी आएगी और ईरान को पीछे हटने का रास्ता मिल सकेगा. और इससे वाशिंगटन की तरफ से इस्राइल पर हवाई हमले रोकने का दबाव भी डालाजा सकता है.ईरान की रणनीति कारगर भी साबित हुई ट्रंप ने बाद में कहा भी कि अमेरिकी सैन्य ठिकाने पर दागी गई 14 में से 13 ईरानी मिसाइलेंपहले ही मार गिराई गईं और इसके कारण न्यूनतम नुकसान हुआ है. यही नहीं, ट्रंप ने पूर्व चेतावनी देने के लिए ईरानी नेतृत्व का आभार भी जताया. यही नहीं इस हमले के कुछ घंटों बाद ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दोनों देशों के बीच संघर्ष विराम कराने की घोषणा भी कर दी.