
ईरान पर अमेरिकी हमलों और इस्राइल अमेरिका के बीच मजबूत होते संबंधों को लेकर शिवसेना (यूबीटी) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि अमेरिका ने राष्ट्रपति ट्रंप के लिए वोट दिया, लेकिन नेतन्याहू को अपना बॉस बना लिया. अमेरिकी हमलों को लेकर रक्षा विशेषज्ञसंजीव श्रीवास्तव ने कहा कि हमलों ने संघर्ष में बढ़ोतरी की है. ईरान के परमाणु बुनियादी ढांचे को झटका दिया श्रीवास्तव ने कहा कि इस्राइल औरअमेरिका द्वारा की गई कार्रवाई एक बड़ी वृद्धि है. इन कार्रवाइयों के कारण ईरान को विनाशकारी झटका लगा है और इस हमले में ईरान की गहरीभूमिगत परमाणु सुविधाओं को भारी नुकसान पहुंचा है.
हथियार नहीं करने देंगें हासिल
चाहे वह ट्रंप प्रशासन हो या कोई अन्य प्रशासन सभी ने अपने विचार व्यक्त किए हैं कि वे ईरान को परमाणु हथियार हासिल नहीं करने देंगे. संयुक्तराज्य अमेरिका ने आधिकारिक तौर पर ईरान के तीन परमाणु स्थलों पर हमला किया. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा कि हमनेईरान के तीन परमाणु ठिकानों पर बहुत सफल हमला किया है. जिसमें फोर्डो, नतांज़ और इस्फ़हान शामिल हैं। सभी विमान अब ईरान के हवाई क्षेत्र सेबाहर हैं. प्राथमिक स्थल फोर्डो पर बमों का पूरा पेलोड गिराया गया सभी विमान सुरक्षित रूप से अपने घर की ओर जा रहे हैं. हमारे महान अमेरिकीयोद्धाओं को बधाई. दुनिया में कोई दूसरी सेना नहीं है जो ऐसा कर सकती थी. अब शांति का समय है इस मामले पर आपका ध्यान देने के लिएधन्यवाद.
शांति के रास्ते लौटे घर
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि ईरान के पास अब भी समय है कि वह शांति के रास्ते पर लौटे. उसे यह जंग खत्म करनी होगी. अगर ईरान ने अब भीहमला किया तो हम भी हमला करेंगे. शांति नहीं हुई तो विनाश होगा. अभी सभी लक्ष्यों पर हमले नहीं किए गए हैं हम पश्चिम एशिया में दादागिरीदिखाने वाले ईरान की परमाणु सुविधाओं को पूरी तरह से नष्ट कर देंगे. ट्रंप ने कहा कि पश्चिम एशिया (मध्य पूर्व) में दादागिरी दिखाने वाले ईरान कोअब शांति स्थापित करनी चाहिए। अगर वे ऐसा नहीं करते हैं. तो भविष्य में हमले कहीं अधिक बड़े और आसान होंगे4. 0 वर्षों से ईरान इस्राइल औरअमेरिका पर निशाना साधता रहा है लोगों को मारता रहा है. वे हमारे लोगों को मार रहे हैं उनके हाथ उड़ा रहे हैं. सड़क किनारे बमों से उनके पैर उड़ा रहेहैं. उनके जनरल कासिम सुलेमानी ने बहुत से लोगों को मार डाला। मैंने बहुत पहले ही तय कर लिया था कि मैं ऐसा नहीं होने दूंगा. यह जारी नहींरहेगा.