
दिल्ली से पुणे जाने वाली एअर इंडिया की फ्लाइट में शुक्रवार को पक्षी टकरा गया. इस वजह से एयरलाइन को अपनी वापसी की यात्रा रद्द करनीपड़ी. एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि विमान सुरक्षित रूप से उतर गया और पक्षी टकराने का पता पुणे में उतरने के बाद चला. आगे एयरलाइन नेकहा कि विमान को आगे की यात्रा के लिए रोक दिया गया. इंजीनियरिंग टीम की ओर से विमान की व्यापक जांच की जा रही है. एयरलाइन ने कहा, ’20 जून को पुणे से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली AI-2470 को पक्षी टकराने के कारण रद्द कर दिया गया है. जिसका पता आने वाली फ्लाइटके पुणे में सुरक्षित उतरने के बाद चला. एयरलाइन ने यह भी कहा कि वह फंसे हुए यात्रियों के लिए रुकने की व्यवस्था और भोजन उपलब्ध करानेसहित सभी व्यवस्थाएं कर रही है.
निर्धारित विकल्प की जा रही पेशकश
यात्रियों को टिकट रद्द करने पर पैसों की वापसी या यात्रा को फिर से र्निर्धारित करने वाले विकल्प की पेशकश की जा रही है साथ ही यात्रियों के लिएदिल्ली जाने की वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है. इस बीच एअर इंडिया ने आज अपनी कई उड़ान सेवाएं रद्द कर दी हैं एयरलाइन की ओर से अबतक चार अंतरराष्ट्रीय उड़ानों समेत आठ फ्लाइट्स को रद्द करने की सूचना दी गई है. एयरलाइन ने बताया कि शुक्रवार को रखरखाव और परिचालनसंबंधी कारणों से एअर इंडिया ने चार अंतरराष्ट्रीय सेवाओं सहित आठ उड़ानें रद्द कर दी हैं. यात्रियों के लिए जल्द से जल्द अपने गंतव्यों तक उड़ान भरनेके लिए ग्राउंड पर उसकी टीमें वैकल्पिक व्यवस्था कर रही हैं. इस बीच एअर इंडिया ने 21 जून से 15 जुलाई 2025 तक हर हफ्ते 38 अंतरराष्ट्रीयउड़ानें घटाने और तीन विदेशी मार्ग पर सेवाएं बंद करने का ऐलान किया है. हालिया विमान दुर्घटना के बाद सुरक्षा जांच बढ़ाई गई है. जिससे उड़ानोंपर असर पड़ा है.