International News: अमेरिका में राजनीतिक उथल-पुथल के संकेतों के बीच एलन मस्क के तेवर नरम पड़ते दिख रहे हैं. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप केसमर्थक रहे अरबपति उद्योगपति एलन मस्क अब उनकी नीतियों की मुखर आलोचना करने के करीब एक हफ्ते बाद अपने बयानों पर अफसोस जताया. उन्होंने कहा कि एक्स पर जारी वार-पलटवार का मामला लंबा खिंच गया. ट्रंप ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप को लेकर उन्होंने जो भी बयान दिए. इसका उन्हेंगहरा अफसोस है। गौरतलब है कि दोनों दिग्गजों के बीच यह टकराव सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किए गए सिलसिलेवार पोस्ट से बीते पांच जून सेशुरू हुई थी. बता दें कि मस्क ने ट्रंप के साथ सीधे टकराव के बीच अपनी अंतरिक्ष परियोजनाओं को बंद करने का एलान कर दिया था.ट्रंप को भीपत्रकारों के बीच लगातार मस्क से टकराव के मुद्दे पर बोलते देखा गया.
पत्रकारों ने किया एलान मुझे है पसंद एलन मस्क
विवाद की शुरुआत उस समय हुई जब सबसे पहले ट्रंप ने व्हाइट हाउस में पत्रकारों से कहा मुझे एलन हमेशा पसंद रहे हैं. मैं चाहूंगा कि वे बिल कीबजाय मेरी आलोचना करें. क्योंकि बिल अविश्वसनीय है। यह हमारे देश के इतिहास में सबसे बड़ी कटौती है. यह लगभग 1.6 ट्रिलियन डॉलर कीकटौती है यह सबसे बड़ी कर कटौती है लोगों पर लगने वाले टैक्स बहुत कम हो जाएंगे. हम उस बिल में ऐसी चीजें कर रहे हैं जो अविश्वसनीय हैं. एलन इसलिए परेशान हैं क्योंकि हमने इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल (EV) से जुड़े फैसले लिए. इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए बहुत अधिक धन दिया जा रहा था. कटौती के बाद मस्क को मुश्किल समय का सामना करना पड़ रहा है वे चाहते हैं कि सरकार सब्सिडी के रूप में अरबों डॉलर का भुगतान करे.ट्रंप केबयान के मस्क ने एक्स पर लिखा अगर उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन नहीं किया होता. तो ट्रंप 2024 का राष्ट्रपति चुनाव हार जाते. मस्क ने दावाकिया कि ऐसी स्थिति में डेमोक्रेट्स को अमेरिकी संसद की प्रतिनिधि सभा में बहुमत मिल जाता और संसद के ऊपरी सदन यानी सीनेट में रिपब्लिकनपार्टी सिर्फ 51-49 के अंतर से सीनेट में बढ़त बना पाती.