
समाजवादी पार्टी की ओर से शनिवार को ओबरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत चोपन के मैरिज हॉल में पीडीए पंचायत हुई. इसमें मल्लाह, निषाद, बिंद, माझी, केवट, कश्यप समेत मछुआरा समाज के लोगों की भीड़ उमड़ी.पंचायत में भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए वक्ताओं ने कहाकि मौजूदा सरकार में मछुआ समाज समेत तमाम वंचित वर्गों के अधिकारों को छीना जा रहा है. मुख्य अतिथि पूर्व सांसद व पूर्व मंत्री शंखलाल माझीने कहा कि सपा सरकार में मछुआ समाज को नदी, तालाब, पोखर, बालू-मोरंग के पट्टे, मछुआ आवास व आरक्षण जैसी योजनाओं से जोड़ा गया था. भाजपा सरकार ने इन अधिकारों को छीनकर समाज को हाशिए पर धकेल दिया.कहा कि भाजपा सरकार की किसान विरोधी नीतियों और निजीकरणकी आड़ में सरकारी संसाधनों की लूट से आमजन त्रस्त है. मछुआ समाज को अब एकजुट होकर विधानसभा चुनाव में सपा को मजबूत करना होगा.
आदिवासी समाज का शोषण चरण पर
जिलाध्यक्ष रामनिहोर यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में आदिवासी समाज का शोषण चरम पर है. महंगाई बेरोजगारी और भ्रष्टाचार ने आमजन कोबुरी तरह प्रभावित किया है. इस सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए सभी वर्ग सपा के साथ आएं. इस दौरान सांसद छोटेलाल सिंह खरवार, पूर्वविधायक अविनाश कुशवाहा, रमेश चंद्र दुबे, पूर्व जिलाध्यक्ष संजय यादव, विजय यादव, जिला महासचिव मोहम्मद सईद कुरैशी, अनुसूचित जनजातिप्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रवि कुमार गोंड, भोलानाथ निषाद, राधा सिंह, सुनील गोंड, विजय शंकर जायसवाल, परमेश्वर यादव, अशोक पटेल, बाबूलाल यादव, रामप्यारे सिंह पटेल, रमेश यादव, डॉ. लोकपति सिंह पटेल, लालव्रत यादव, वीरेंद्र वर्मा, सुनील पवार, मीणा, जमुना, इंद्रदेव सिंहआदि मौजूद रहे. यूपी के सोनभद्र जिले में पीडीए पंचायत का आयोजन हुआ. इसमें मल्लाह समाज के लोगों का जुटान हुआ. समाजवादी पार्टी केनेताओं महंगाई और बेरोजगारी की चर्चा करते हुए भाजपा पर निशना साधा.