International News: कनाडा में रह रहे एक पाकिस्तानी नागरिक को अमेरिका प्रत्यर्पित किया गया है. इस पाकिस्तानी पर अमेरिका के न्यूयॉर्क मेंयहूदियों के खिलाफ बड़े सामूहिक हत्याकांड की साजिश रचने का आरोप है। आरोपी हमास के इस्राइल पर 7 अक्तूबर को किए गए आतंकी हमलेकी पहली वर्षगांठ पर अमेरिका में हमला करने की साजिश रच रहा था.आरोपी की पहचान शाहजेब खान उर्फ शाहजेब जादून (20 वर्षीय) के रूप मेंहुई है. शाहजेब को मंगलवार को कनाडा से अमेरिका प्रत्यर्पित किया गया शाहजेब पर न्यूयॉर्क के सदर्न डिस्ट्रिक्ट में एक यहूदी सेंटर में हमले कीसाजिश रचने का आरोप है.
अमेरिका के न्याय विभाग ने जारी किया बयान
अमेरिका के न्याय विभाग ने एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी. शाहजेब के खिलाफ इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक और अल-शाम जैसे आतंकीसंगठनों को समर्थन और संसाधन उपलब्ध कराने और आतंकी गतिविधियों में शामिल होने जैसे आरोप लगे हैं. शाहजेब खान को बुधवार को अदालतमें पेश किया जाएगा एफबीआई निदेशक काश पटेल ने भी सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में दावा किया कि शाहजेब ने कथित तौर परअमेरिका की सीमा में घुसकर यहूदी समुदाय पर हमले की साजिश रची. काश पटेल ने कहा कि हमास के इस्राइल पर किए गए 7 अक्तूबर के हमलेकी पहली वर्षगांठ पर शाहजेब ने भी सामूहिक हत्याकांड की योजना बनाई थी. अमेरिका के अटॉर्नी जे क्लेटन ने बताया कि खान ने अत्याधुनिकहथियारों से हमले की योजना बनाई थी और उसने ज्यादा से ज्यादा यहूदी लोगों को निशाना बनाना चाहता था. आरोपी आईएसआईएस के समर्थन मेंऐसा करने वाला था फिलहाल अमेरिकी जांच एजेंसियां अब आरोपी से पूछताछ करेंगी.