आम आदमी पार्टी के नेशनल मीडिया इंचार्ज अनुराग ढांडा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर गंभीर आरोपलगाए। उन्होंने दावा किया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने बीजेपी को चुनाव जिताने में मदद की, और बदले में बीजेपी कांग्रेस केनेताओं को जेल से बचाने का काम कर रही है। अनुराग ढांडा ने कहा, दिल्ली चुनाव के समय यह चर्चा आम थी कि कांग्रेस बीजेपी के साथ मिलकरचुनाव लड़ रही है। हमारे नेताओं ने भी कई बार यह आरोप लगाया कि कांग्रेस के बड़े नेताओं को बीजेपी ने फंडिंग की ताकि आम आदमी पार्टी कोहराया जा सके। 44 करोड़ कैश चंदे पर सवाल- ढांडा ने बताया कि चुनाव आयोग में जमा दस्तावेजों से चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए। उन्होंने कहाकि आम आदमी पार्टी को जहां 2000 रुपये का कैश चंदा मिला, वहीं बीजेपी को लगभग कोई कैश चंदा नहीं मिला। लेकिन कांग्रेस को 44 करोड़रुपये कैश चंदे के रूप में मिले, जबकि यह सभी जानते थे कि कांग्रेस मुकाबले में कहीं नहीं थी। आख़िर किसने कांग्रेस को इतना चंदा दिया? जबसभी सर्वे दिखा रहे थे कि कांग्रेस को शून्य सीटें आ रही हैं, तो फिर यह पैसा क्यों और कैसे दिया गया? उन्होंने सवाल उठाया कि आम आदमी पार्टीको यदि कोई चंदा देता है तो ईडी और इनकम टैक्स विभाग उसके पीछे पड़ जाते हैं, लेकिन कांग्रेस से इतने बड़े पैमाने पर कैश चंदा मिलने के बावजूदकोई जांच नहीं हुई।
भारत-पाकिस्तान संघर्ष और कांग्रेस की ‘रक्षा कवच’- अनुराग ढांडा ने भारत-पाकिस्तान संघर्ष का जिक्र करते हुए कहा कि जब सेना ने पाकिस्तान कोजवाब दिया और बीजेपी से सीज़फायर पर सवाल उठे, तब कांग्रेस ने सामने आकर बीजेपी का बचाव किया। कांग्रेस हमेशा ऊल-जलूल बयान देकरबीजेपी को बचाने का काम करती है।
कांग्रेस और बीजेपी की ‘डील’ का आरोप -ढांडा ने आरोप लगाया कि एक तरफ कांग्रेस बीजेपी को चुनाव जिताने में मदद करती है, वहीं दूसरी तरफबीजेपी कांग्रेस नेताओं को जेल जाने से बचाती है। उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियों के बीच एक “सुनियोजित जुगलबंदी” चल रही है। जहां कांग्रेसज़मीन पर कमजोर दिखती है, वहां भी वह बीजेपी को फायदा पहुंचाने के लिए सक्रिय रहती है। आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस और बीजेपी की साठगांठको देश के लोकतंत्र के लिए खतरनाक बताया है और जनता से अपील की है कि वे इस “नकली विपक्ष और सच्चे गठबंधन” को पहचानें।