कांग्रेस विधायक अशोक अरोड़ा और भाजपा पार्षदों में शुक्रवार को नगर परिषद की बैठक में हाथापाई हो गई. स्थिति बिगड़ती देख पुलिस को बुलानापड़ा. पुलिस ने दोनों पक्षों को किसी तरह अलग किया विधायक ने इसे जानलेवा हमला बताते हुए एसपी से शिकायत की है. उन्होंने आरोप लगायाकि भाजपा की महिला पार्षदों के साथ आए प्रतिनिधियों ने उनके साथ हाथापाई की. वहीं, नगर परिषद की अध्यक्ष माफी ढांडा के पति मलकीत ढांडाने आरोप लगाया कि विधायक के साथ आए उनके एक समर्थक ने हंगामे के दौरान भाजपा पार्षदों पर पिस्तौल तानी, कानूनी कार्रवाई की जाएगी. बैठक में विवाद विधायक के पहुंचने के बाद शुरू हुआ भाजपा के पार्षदों ने उनके आने का जबरदस्त विरोध किया.
मौके पर मौजूद पार्षदों ने दी जानकारी
मौके पर मौजूद पार्षदों ने बताया कि बैठक का मुख्य एजेंडा फाइनेंस कमेटी बनाए जाने का था. दोपहर तीन बजे बैठक शुरू होने से पहले ही विधायकअशोक अरोड़ा अपने समर्थकों के साथ पहुंच गए.
उन्होंने आते ही पूछा, महिला पार्षदों के साथ प्रतिनिधि क्यों आए हैं? इस पर पार्षदों ने जवाब दिया, आपको तो बुलाया ही नहीं गया, आप कैसे आगए. इसी बात पर हंगामा शुरू हो गया और भाजपा व कांग्रेस के पार्षदों में टकराव हुआ टकराव के बीच विधायक से भी हाथापाई की गई. इसके बादनगर परिषद अध्यक्ष माफी ढांडा ने बैठक को स्थगित कर दिया. बैठक के बाद विधायक अशोक अरोड़ा ने कहा कि हमला साजिश के तहत किया गयाउन्हें बचाने के लिए आए उनके सुरक्षाकर्मी पर भी हमला किया गया. अगर शिकायत पर तीन दिन में कार्रवाई नहीं की गई तो आगे की रणनीति बनाईजाएगी. पार्टी हाईकमान को जानकारी दे दी गई मुख्यमंत्री को भी हमले के बारे में बताया जाएगा.
अशोक अरोड़ा आए थे योजना बनाकर
अध्यक्ष के पति मलकीत ढांडा ने कहा कि विधायक अशोक अरोड़ा योजना बनाकर आए थे. वे जानबूझकर अपने साथ गलत लोगों को लेकर आए थे. उनके साथ आए एक व्यक्ति ने पार्षदों पर पिस्तौल तानी यह व्यवहार बेहद निंदनीय है. पार्षद प्रतिनिधि एवं भाजपा नेता नरेंद्र शर्मा निंदी का कहना हैकि उनकी पत्नी पार्षद हैं और वे बैठक में गए हुए थे. पहली बार नहीं बल्कि 20 वर्षों से प्रतिनिधि बैठकों में बैठते रहे हैं आज पहला मौका था जबइस तरह से विरोध किया गया और विधायक मुझ पर हमला करने आ गए. मैंने हाथापाई नहीं की बल्कि अपना बचाव किया। उन्होंने कहा कि उन्हेंविधायक के सुरक्षाकर्मी ने धमकी भी दी. विधायक के साथ वे लंबे समय तक रहे और एक साथ काम भी किया लेकिन पिछले दिनों वे उन्हें छोड़भाजपा में आ गए थे, शायद यही सहन नहीं हुआ.