
हाल ही में केरल में एक सर्वे हुआ जिसमें बताया गया कि अगर केरल में अगले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ गठबंधन कीसरकार बनती हो तो गठबंधन की तरफ से शशि थरूर पहली पसंद हैं. शशि थरूर ने सोशल मीडिया पर इस सर्वे को लेकर एक पोस्ट साझा की इसपोस्ट पर कांग्रेस नेताओं ने ही थरूर को निशाने पर ले लिया है. थरूर को पोस्ट पर तंज कसते हुए केरल कांग्रेस के शीर्ष नेता के मुरलीधरन ने कहा किपहले थरूर को तय करना चाहिए कि वे किस पार्टी में हैं.के मुरलीधरन ने कहा कि ‘पहले उन्हें तय करना चाहिए कि वे किस पार्टी में हैं भले ही कोई सर्वेमें आगे भी चल रहा है लेकिन अगर यूडीएफ 2026 के विधानसभा चुनाव में सत्ता में आती है तो मुख्यमंत्री यूडीएफ से होगा.
कांग्रेस में है कई वरिष्ठ नेता
कांग्रेस नेता ने कहा कि ‘हमारा लक्ष्य चुनाव जीतना है और हम इस बेकार के विवाद में नहीं पड़ना चाहते. मुरलीधरन के अनुसार केरल कांग्रेस में कईवरिष्ठ नेता हैं. जिनके नाम पर सीएम पद के लिए विचार हो सकता है और किसी सर्वे से कोई फर्क नहीं पड़ता है पार्टी का एक तरीका है नियम हैंजिनके आधार पर तय किया जाता है कि अगला सीएम कौन होगा. कथित तौर पर एक निजी एजेंसी द्वारा किए गए सर्वेक्षण में पाया गया कि 28.3 प्रतिशत उत्तरदाताओं का मानना है कि थरूर केरल का नेतृत्व करने के लिए सबसे उपयुक्त हैं. थरूर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर सर्वेक्षण केबारे में एक समाचार पोस्ट साझा किया था. जिसके जवाब में उन्होंने हाथ जोड़ने वाला इमोजी भी जोड़ा था. केरल में अगले साल अप्रैल में विधानसभाचुनाव होने हैं। मुरलीधरन ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद शशि थरूर की प्रतिक्रियाओं और थरूर और पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के बीच बढ़ती दरार केबीच उन पर कटाक्ष किया. कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने एक लेख में आपातकाल की भी आलोचना की.
माणिकम टैगोर ने की टिप्पणी
थरूर ने लेख में लिखा कि आपातकाल को सिर्फ भारतीय इतिहास के काले अध्याय के रूप में ही याद नहीं किया जाना चाहिए. बल्कि इससे सबकलेना जरूरी है उन्होंने नसबंदी अभियान को मनमाना और क्रूर फैसला बताया. थरूर के इस लेख पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिकम टैगोर ने तीखीटिप्पणी की. टैगोर ने सोशल मीडिया पर लिखा कि ‘जब कोई सहयोगी भाजपा की बातों को शब्दशः दोहराने लगे तो आपने सोचने लगते हैं किचिड़िया, तोता बन रही है. नकल, पक्षियों में अच्छी लगती है, राजनीति में नहीं. मुरलीधरन ने शशि थरूर पर यह तंज ऐसे समय कसा है जब थरूर नेहाल के दिनों में कई ऐसे बयान दिए हैं. जिनके चलते थरूर को कांग्रेस पार्टी में आलोचना का सामना करना पड़ा है. हाल ही में एक लेख में थरूर नेआपातकाल की भी आलोचना कर पार्टी के कई नेताओं को नाराज कर दिया है. शशि थरूर ने इस सर्वेक्षण को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ (पूर्व मेंट्विटर) पर साझा किया और हाथ जोड़ने वाला इमोजी पोस्ट कर प्रतिक्रिया दी. लेकिन इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के मुरलीधरन नेसीधे तौर पर थरूर पर निशाना साधा. उन्होंने कहा “उन्हें पहले यह तय करना चाहिए कि वे किस पार्टी में हैं अगर यूडीएफ सत्ता में आता है तो मुख्यमंत्रीउसी के वरिष्ठ नेता होंगे कोई भी सर्वे इसका फैसला नहीं कर सकता.