
कोलकाता के साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज में विधि छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म के मामले को लेकर कलत्ता में सियासी पारा हाई हो गया है. जहां विपक्षइसे मुद्दा बनाकर टीएमसी पर तंज कस रही है वहीं टीएमसी नेताओं में भी एक दूसरे के बयानों को लेकर वाकयुद्ध छिड़ गया है. हालांकि पार्टी ने अपनेनेताओं के विवादित बयान से किनारा कर लिया है वहीं बाद में महुआ मोइत्रा ने कल्याण बनर्जी को उनके बयानों के लिए खरीखोंटी सुनाई महुआ नेउन्हें स्त्री विरोधी करार दिया. इसके जवाब में कल्याण बनर्जी ने उनके निजी जीवन को आधार बनाकर पलटवार किया है. महुआ मोइत्रा पर पलटवारकरते हुए पश्चिम बंगाल में सेरामपुर लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले कल्याण बनर्जी ने कहा वे अपने हनीमून के बाद भारत वापस आ गईंऔर अब मुझपर हमला करना शुरू कर दिया.
महिला विरोधी होने का आरोप
उन्होंने मुझ पर महिला विरोधी होने का आरोप लगाया है? लेकिन वह क्या हैं? उन्होंने खुद 40 साल की शादी तोड़कर 65 साल के व्यक्ति से शादीकी. ऐसा करके क्या उन्होंने महिलाओं को ठेस नहीं पहुंचाई? देश की महिलाएं इसका फैसला करेंगी। गौरतलब है कि महुआ मोइत्रा ने हाल ही मेंबीजद के पूर्व सांसद पिनाकी मिश्रा से शादी की है. बनर्जी ने रविवार को तीखे पलटवार में दावा किया कि मोइत्रा 2011 में तृणमूल कांग्रेस के सत्ता मेंआने के बाद उसमें शामिल हो गयी थीं. मैं किसी भी महिला के प्रति प्रतिगामी मानसिकता या स्त्रीद्वेषी दृष्टिकोण रखने वाला अंतिम व्यक्ति होऊंगा. यह विवाद तब शुरू हुआ जब कलकत्ता लॉ कॉलेज में हुई सामूहिक दुष्कर्म की घटना पर कल्याण बनर्जी ने विवादित बयान दिया. उनके बयान कोलेकर विपक्षी दलों ने टीएमसी को घेरना शुरू की. जिसके बाद टीएमसी ने उनके बयान की निंदा की और खुद को बयान से अलग कर दिया. इसकेबाद कल्याण बनर्जी पर पार्टी की स्थिति को महुआ मोइत्रा ने खुले तौर पर खारिज कर दिया। और कहा कि वह पार्टी के रुख से पूरी तरह असहमत हैंऔर उन्होंने नेताओं पर मामले से जुड़े लोगों को बचाने का आरोप लगाया.
महुआ मोइत्रा ने किया साफ
कोलकाता में एक लॉ कॉलेज में हुई गैंगरेप की घटना पर अपनी पार्टी के नेताओं के बयानों को लेकर टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने साफ कहा हैकि महिलाओं के प्रति नफरत किसी एक पार्टी तक सीमित नहीं है फर्क बस इतना है कि टीएमसी ऐसी ‘घिनौनी’ टिप्पणियों की निंदा करती है चाहे वहकोई भी करे.महुआ मोइत्रा ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि भारत में महिलाओं के प्रति नफरत सभीराजनीतिक पार्टियों में देखने को मिलती है. उन्होंने कहा कि टीएमसी में फर्क सिर्फ इतना है कि पार्टी ऐसी शर्मनाक टिप्पणियों की खुलकर निंदा करतीहै. साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज में छात्रा से कथित सामूहिक दुष्कर्म के मामले को लेकर तृणमूल कांग्रेस सांसद कल्याण बनर्जी के बयान पर बवालमचा हुआ है. कोलकाता दुष्कर्म मामले को लेकर तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा था कि अगर कोई दोस्त अपने दोस्त के साथदुष्कर्म करता है तो क्या किया जा सकता है. क्या स्कूलों में पुलिस होगी? यह छात्रों द्वारा एक अन्य छात्रा के साथ किया गया. पीड़िता की सुरक्षा कौनकरेगा? सारा अपराध और छेड़छाड़ कौन करता है? कुछ पुरुष ऐसा करते हैं. महिलाओं को किसके खिलाफ लड़ना चाहिए? महिलाओं को इन विकृतपुरुषों के खिलाफ लड़ना चाहिए. उन्होंने मुख्य आरोपी के तृणमूल कांग्रेस से संबंध पर बात करने से इनकार कर दिया. सांसद कल्याण बनर्जी ने कहाकि जिसने भी ऐसा किया है उसे तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए. सुरक्षा और संरक्षा की स्थिति हर जगह एक जैसी है जब तक पुरुषों कीमानसिकता ऐसी ही रहेगी ये घटनाएं होती रहेंगी.