
बेडमिन्टन खिलाडी पद्म भूषण साइना नेहवाल और बॉक्सर पद्मश्री विजेंद्र सिंह गांधी स्मृति द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर 14 सितंबर, 2025 को आयोजित युवा दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस दौड़ में 5000 बच्चे भाग लेंगे। दौड़ की थीम ‘गाँधी की सोच मोदी का जोश’ रखी गयी है। यह दौड़ नेशनल स्टेडियम से आरम्भ होकर गांधी स्मृति पंहुचकर सम्पन्न होगी.
भारत सभी मोर्चों पर प्रगति कर रहा
इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए गांधी स्मृति के उपाध्यक्ष, पूर्व केन्द्रीय मंत्री विजय गोयल ने बताया कि इस दौड़ में शामिल हर प्रतिभागी की टी-शर्टके पीछे यह लिखा होगा कि गांधी के किन किन विचारों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी योजनाओं में कार्यान्वित किया है. गोयल ने कहा किप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गांधी स्मृति एवं दर्शन समिति के अध्यक्ष भी हैं देश के प्रधानमंत्री रहते हुए जिस तरीके से उन्होंने गांधी के आदर्शों को अपनायाहै और अपने कार्यों में आत्मसात किया है वो सराहनीय है यह हम सब के लिए प्रसन्नता का विषय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गतिशील नेतृत्व मेंभारत सभी मोर्चों पर प्रगति कर रहा है.
आगे बढ़ने की कोशिश करें
गोयल ने कहा कि प्रतिभागी बच्चों के हाथ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उन योजनाओं के प्लेकार्ड होंगे, जो महात्मा गांधी से प्रेरणा लेकर लागू हुई है, जैसे स्वच्छता, शौचालयों का निर्माण, आत्मनिर्भरता ,स्वदेशी ,महिला सशक्तिकरण, गरीब उत्थान इत्यादि.
गोयल ने कहा दौड़ में भाग लेने वाले अधिकांश बच्चें स्लम क्षेत्रों से आते हैं.
गोयल ने ये भी कहा की भाग लेने वाले हरेक बच्चे को एक टी शर्ट व मेडल दिया जायेगा, ताकि जिंदगी के अंदर उनका उत्साह रहे और वे और आगेबढ़ने की कोशिश करें.