International News: गाजा में युद्ध विराम प्रस्ताव पर बुधवार को मतदान होना है माना जा रहा है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के युद्ध विरामप्रस्ताव पर अमेरिका वीटो लगा सकता है. प्रस्ताव में गाजा में तत्काल बिना शर्त और स्थायी युद्ध विराम की मांग की गई है. परिषद के 10 निर्वाचितसदस्यों द्वारा बनाए गए प्रस्ताव में दक्षिणी इस्राइल में सात अक्तूबर 2023 को हुए हमले के बाद हमास और अन्य समूहों द्वारा बंधक बनाए गए सभीलोगों की रिहाई की मांग की गई है. इसमें गाजा में मानवीय स्थिति को विनाशकारी बताते हुए मानवीय सहायता के प्रवेश पर सभी प्रतिबंधों कोतत्काल बिना शर्त हटाने पर जोर दिया गया है.संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में मतदान इस्राइल और अमेरिकी समर्थित फाउंडेशन द्वारा गाजा के इस्राइलीसैन्य क्षेत्रों के अंदर सहायता वितरण केंद्रों की स्थापना के बाद हो रही गोलीबारी के बीच होगा.
दरकिनार करने के लिए बनाई गई हमास प्रणाली
फाउंडेशन का कहना है कि यह प्रणाली हमास को दरकिनार करने के लिए बनाई गई है.वहीं संयुक्त राष्ट्र ने नई प्रणाली को यह कहते हुए अस्वीकारकर दिया है कि यह गाजा में बढ़ते भूख संकट का समाधान नहीं करती. बल्कि इस्राइल को सहायता को हथियार के रूप में इस्तेमाल करने की अनुमतिदेती है साथ ही तटस्थता निष्पक्षता और स्वतंत्रता के सिद्धांतों का अनुपालन नहीं करती. विभिन्न देशों के कई संयुक्त राष्ट्र राजनयिकों ने कहा कि हमेंउम्मीद है कि अमेरिका प्रस्ताव पर वीटो कर देगा संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी मिशन ने इसका कोई जवाब नहीं दिया.गाजा के लगभग 20 लाख लोगअंतरराष्ट्रीय सहायता पर निर्भर हैं यहां इस्राइल ने गाजा की लगभग सभी खाद्य उत्पादन क्षमताओं को नष्ट कर दिया है इस्राइल ने दो मार्च को गाजा मेंआपूर्ति पर नाकाबंदी लगा दी थी.
काम करने की दी जानी चाहिए अनुमति
हालांकि सहयोगियों के दबाव के बाद पिछले महीने के अंत में सीमित सहायता फिर से आनी शुरू हुई.संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक नेमंगलवार को कहा कि गाजा में जरूरतें बहुत ज्यादा हैं और संयुक्त राष्ट्र से गाजा में जो कुछ पहुंच रहा है वह अभी भी बहुत कम है. उन्होंने कहा कि जबसे नाकाबंदी हटाई गई है तब से इस्राइल से केरेम शालोम क्रॉसिंग के फलस्तीनी हिस्से तक सिर्फ 620 ट्रक सामान ही पहुंच पाया है. सिर्फ 370 ट्रकसामान जरूरतमंद लोगों तक पहुंच पाया है जिनमें से कुछ को सशस्त्र गिरोहों ने लूट लिया है.दुजारिक ने कहा कि बड़े पैमाने पर मानवीय सहायता कीनिर्बाध आपूर्ति तुरंत बहाल की जानी चाहिए. संयुक्त राष्ट्र को मानवीय सिद्धांतों के पूर्ण सम्मान की शर्तों के तहत सुरक्षा और संरक्षा के साथ काम करनेकी अनुमति दी जानी चाहिए. संयुक्त सुरक्षा परिषद ने गाजा से संबंधित 14 प्रस्तावों पर मतदान किया है और चार को मंजूरी दी है.