
गुजरात और पंजाब के विधानसभा उपचुनाव में मिली जीत के बाद आम आदमी पार्टी ने दावा किया कि राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल एक बारफिर से राष्ट्रीय राजनीति में वापस आ गए हैं. वहीं अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि देश को भाजपा से मुक्ति केवल आम आदमी पार्टी ही दिलासकती है.
उन्होंने बताया कि पंजाब की जनता ने बताया कि आप सरकार के काम से खुश हैं वहीं गुजरात की जनता बदलाव चाहती है. दोनों जगह भाजपा-कांग्रेस ने मिलकर आप को हराना चाहा लेकिन जनता ने इन दोनों पार्टियों को ही हरा दिया. सोमवार को पार्टी मुख्यालय में केजरीवाल ने लुधियाना पश्चिम से जीते संजीव अरोड़ा और विसावदर से जीते गोपाल इटालिया को बधाई दी.उन्होंने कहा कि गुजरात में आप एक विकल्प के तौर पर उभर रही है. 2022 के चुनाव में गुजरात में कांग्रेस को 17 सीट मिली थी और आम आदमी पार्टी को 5 सीट मिली थी.
3 विधायत हुए भाजपा में शामिल
पिछले 3 साल में गुजरात के पांच विधायक छोड़कर भाजपा में चले गए, जबकि आप का 5 में से एक विधायक भाजपा में गया. कांग्रेस को छोड़करभाजपा में गए विधायकों की सीटों पर पिछले साल उपचुनाव हुए थे और कांग्रेस पांचों सीट हार गई. सारी सीट भाजपा के पास चली गई। भाजपा नेविसावदर से आप विधायक की चोरी की थी. आज हम उस सीट को भाजपा से वापस छीन कर ले आए हैं.अरविंद केजरीवाल ने राज्यसभा जाने कीसारी अटकलों को खारिज कर दिया उन्होंने कहा कि राज्यसभा से कौन जाएगा, यह पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी तय करेगी, लेकिन मैंराज्यसभा नहीं जा रहा हूं.आप के वरिष्ठ नेता व दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा कि गुजरात की विसावदर सीट पर आप ने भाजपा कोहराकर एक बड़ा राजनीतिक संदेश दिया है.आप के वरिष्ठ नेता व पंजाब प्रभारी मनीष सिसोदिया ने कहा कि इस जीत से पंजाब के कार्यकर्ताओं कामनोबल बढ़ा है. इस काम से पंजाब के लोग खुश हैं. आम आदमी पार्टी ने पंजाब में सेमीफाइनल जीत लिया है अब फाइनल की बारी है. वहीं गुजरातकी जीत इस बात संकेत है कि लोगों ने अरविंद केजरीवाल की काम की राजनीति पर भरोसा जताया है.