
कांग्रेस नेता शक्तिसिंह गोहिल ने गुजरात सरकार के मंत्री बच्चू भाई खाबड़ पर बड़े भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि मंत्री के परिवार औरकरीबियों ने सरकारी योजनाओं में भारी गड़बड़ियाँ की हैं। जनता के हक का पैसा लूटकर अपनों की जेब में डाला जा रहा है।
कांग्रेस की मांगें
बच्चू भाई खाबड़ के खिलाफ ईडी, सीबीआई और आयकर विभाग से जांच कराई जाए।
राज कंस्ट्रक्शन कंपनी ने जीएसटी भरा या नहीं, इसकी जांच हो।
मनरेगा और नल से जल योजनाओं में हुई गड़बड़ियों की जांच हो।
बच्चू भाई खाबड़ को तुरंत मंत्रिमंडल से बर्खास्त किया जाए।
क्या है कांग्रेस के आरोप
रिश्तेदारों को ठेका – मंत्री के दो रिश्तेदार, जिनकी सैलरी सिर्फ 10 हज़ार रुपये है, वे करोड़ों की गाड़ी और आलीशान घर में रहते हैं। इन्हीं के ज़रिएसरकारी वर्क ऑर्डर निकाले जा रहे हैं।
झूठा काम, झूठे बिल – जहाँ सरकारी रिकॉर्ड में लाखों रुपये का काम दिखाया गया, वहाँ कांग्रेस की टीम पहुँची तो पाया कि वहाँ कोई काम हुआ हीनहीं था।
जीएसटी की चोरी – लाखों का सामान सप्लाई हुआ लेकिन वेबसाइट पर जीएसटी का कोई रिकॉर्ड नहीं है। राज कंस्ट्रक्शन कंपनी का नाम मंत्री के बेटेसे जुड़ा है।
मनरेगा में मृतकों के नाम – मनरेगा में ऐसे लोगों के नाम पर काम दिखाया गया जो या तो मर चुके हैं या दिव्यांग हैं।
बिना टेंडर अपनों को ठेका – मनरेगा में मटेरियल सप्लाई के लिए नियम है कि सबसे कम दाम वाले सप्लायर को चुना जाए, लेकिन यहां मंत्री के बेटेको ही ठेका दे दिया गया।
एक ही गाँव में 2,235 वर्क ऑर्डर
मंत्री के गाँव धानपुर में कुछ ही समय में 2,235 सरकारी ऑर्डर पास कर दिए गए। यह गंभीर घोटाले की ओर इशारा करता है।
बाँध-कुँआ-जंगल का खेल – पहले एक जमीन पर बाँध बनाया गया, फिर उसी जगह कुआँ खोदा गया, बाद में समतल कर जंगल बना दिया गया।यह सब सरकारी पैसे की बर्बादी है।
पुल हादसे ने खोली पोल – महिसागर नदी पर बना गंभीरा पुल गिरने से अब तक 10 लोगों की जान जा चुकी है। स्थानीय लोगों ने पहले ही बतायाथा कि पुल हिल रहा है, लेकिन सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की। मरम्मत पर पैसा खर्च हुआ लेकिन गुणवत्ता नहीं आई।
भाजपा सरकार पर कट-कमीशन का आरोप – शक्तिसिंह गोहिल ने कहा कि गुजरात में ठेकेदार को काम देने से पहले भाजपा कार्यालय में कट-कमीशन देना होता है। इसी वजह से काम ठीक से नहीं होता और आम लोगों की जान पर बन आती है।