NEWS अब तक

Dellhi latest News: दिल्ली के झुग्गीवालों की आवाज उठाने पर आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता व नेता प्रतिपक्ष आतिशी को भाजपा सरकारने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उन्हें भूमिहीन कैंप से 43 किमी दूर बाबा हरिदास नगर थाने ले गई. वह मंगलवार को कालकाजी विधानसभा स्थितभूमिहीन कैंप में भाजपा सरकार के बुलडोजर के खिलाफ झुग्गीवालों के संघर्ष में साथ देने पहुंची थीं. भाजपा ने इन गरीबों की आवाज दबाने के लिएउनके पहुंचने से पहले ही बड़ी तादात में पुलिस बल तैनात कर रखा था. इस कार्रवाई के खिलाफ ‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल समेतअन्य वरिष्ठ नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर कहा कि ग़रीबों की आवाज़ उठाने पर हमारे नेताओं की गिरफ़्तारीतानाशाही है. अरविंद केजरीवाल ने एक अन्य पोस्ट कर कहा कि मात्र तीन महीनों में भाजपा ने दिल्ली को बर्बाद कर दिया भाजपा सरकार पूरी दिल्लीमें ग़रीबों के आशियाने उजाड़ रही है. लोगों को बेघर कर रही है। जब आम आदमी पार्टी ग़रीबों के साथ खड़ी होती है और उनकी आवाज़ उठाती है. तोहमारे नेताओं को गिरफ़्तार कर लिया जाता है।आज नेता विपक्ष आतिशी को हिरासत में लिया गया ये तानाशाही है भाजपा चाहे हम सबको गिरफ़्तारकर ले. लेकिन हम दिल्ली की आम जनता के हक़ के लिए आवाज़ उठाते रहेंगे.

झुग्गीवालों की उठा रही हूं आवाज
वहीं भूमिहीन कैंप पहुंची आतिशी ने कहा कि भाजपा दिल्ली में सभी झुग्गियों को तोड़ने वाली है. आज मुझे जेल में ले जा रही है क्योंकि इनझुग्गीवालों की आवाज उठा रही हूं. सीएम रेखा गुप्ता को इन गरीबों की हाय लगेगी. भाजपा कभी दिल्ली में वापस नहीं आ पाएगी. उन्होंने कहा किदो दिन पहले मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा था कि एक भी झुग्गी को तोड़ा नहीं जाएगा. झुग्गियों को छुआ भी नहीं जाएगा इसके बावजूद आजभूमिहीन कैंप में भारी तादात में फोर्स खड़ी है. आतिशी ने कहा कि भाजपा सरकार बुधवार को भूमिहीन कैंप में बुल्डोजर चलाने वाली है. भूमिहीन कैंप में रहने वाले जिन लोगों के बुधवार को घर उजड़ने वाले हैं वह इसके विरोध में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे. यहां रहने वाले लोग अपने कागजात लेकर खड़े थे और कह रहे थे कि हमारे घर मत उजाड़ो. उन लोगों को पूरी बर्बरता के साथ डंडे मार-मार कर भगाया गया और हिरासत में लियागया.

भाजपा तोड़ रही है गरीबों के घर- अतिशी
आतिशी ने कहा कि एक तरफ भाजपा इन गरीबों का घर तोड़ रही है उनको सड़क पर लाकर खड़ा कर रही है और आवाज उठाने का अधिकार भी छीनले रही है. भाजपा झुग्गीवालों से सिर्फ झूठे वादे करती है। भाजपा चुनाव से पहले कहती है कि जहां झुग्गी है. वहीं मकान देंगे और जैसे ही चुनाव खत्म होता है तो सारी झुग्गियां तोड़ने का काम शुरू कर देते हैं. कुछ दिन पहले भी भूमिहीन कैंप में कई झुग्गियां तोड़ी गई थीं बुधवार को फिर भाजपा का इरादा बुल्डोजर लाकर बाकी झुग्गियां तोड़ने का है. आतिशी ने कहा कि अगर हाईकोर्ट झुग्गियां तोड़ने का आदेश दे रहा है तो भाजपाकी दिल्ली सरकार उस आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती क्यों नहीं दे रही है. हाईकोर्ट ज्यादा से ज्यादा इतना कह सकता है कि जहां पर झुग्गी है. वहांपर नहीं होनी चाहिए. लेकिन हाईकोर्ट यह तो नहीं कह रहा है कि भाजपा सरकार यहां रहने वालों को मकान न दे। आज सड़क पर वह लोग आ रहे हैं. जिनकी झुग्गी तोड़ी जा रही है और उनको कोई मकान नहीं मिल रहा है. भाजपा झुग्गीवालों को सड़क पर लाने का काम कर रही है आज पूरी दिल्ली और देश देख रहा है कि भाजपा पहले जहां झुग्गी वहीं मकान देने का झूठे वादे करती है और चुनाव के बाद दिल्ली के लोगों को धोखादेती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *