
हिमाचल भाजपा का डॉ. राजीव बिंदल को तीसरी बार प्रदेश अध्यक्ष बनाया जाएगा. सोमवार को राजधानी शिमला के चक्कर स्थित भाजपा प्रदेशमुख्यालय दीपकमल में डॉ. बिंदल का इकलौता नामांकन पत्र ही दाखिल हुआ. नेता विपक्ष जयराम ठाकुर, पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद अनुराग ठाकुरव पूर्व मंत्री गोविंद ठाकुर की ओर से तीन अलग-अलग सेट देकर डॉ. बिंदल के नाम का अध्यक्ष पद के लिए प्रस्ताव रखा गया. अब मंगलवार सुबह11 बजे होटल पीटरहॉफ में डॉ. बिंदल को अध्यक्ष बनाने की केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह विधिवत घोषणाकरेंगे.
आठ नेताओं ने किया चयन
इनके अलावा भाजपा के राष्ट्रीय परिषद के सदस्य पद के लिए भी आठ नेताओं का चयन कर लिया गया है. सदस्य के आठ पदों के लिए भी आठनामांकन ही हुए. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चुनाव प्रक्रिया के तहत दीपकमल चक्कर में नामांकन प्रक्रिया दोपहर 12:00 बजे से दो बजे तक चली. नामांकन प्रक्रिया के दौरान चुनाव अधिकारी डॉ राजीव भारद्वाज के अलावा पर्यवेक्षक के रूप में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह उपस्थित रहे. भाजपा प्रदेश प्रभारी श्रीकांत शर्मा एवं सह प्रभारी संजय टंडन विशेष रूप में उपस्थित रहे. सह चुनाव अधिकारी के रूप में संजीव कटवाल एवं डॉराजीव सहजल कार्यरत रहे। करीब साढ़े 12 बजे डॉ. बिंदल ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.
आठ पदों पर किया नामांकन
चुनाव अधिकारी राजीव भारद्वाज ने बताया कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के नामांकन के लिए डॉ. राजीव बिंदल के एक ही नाम के तीन सेट प्राप्त हुए. नेता विपक्ष जयराम ठाकुर ने विधायक दल की ओर से, पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने समस्त लोकसभा और राज्यसभा के सांसदों एवं पूर्व प्रदेशअध्यक्षों की ओर से तथा पूर्व मंत्री गोविंद ठाकुर ने भाजपा प्रदेश पदाधिकारियों की ओर से डॉ. बिंदल के नाम का अनुमोदन किया. डॉ. राजीवभारद्वाज ने बताया कि नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, सांसद अनुराग ठाकुर, सुरेश कश्यप, कंगना रनौत, राजीव भारद्वाज, इंदु गोस्वामी, डॉ सिकंदरकुमार और हर्ष महाजन राष्ट्रीय परिषद के पदेन सदस्य निर्वाचित किए गए हैं. राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों के लिए पूर्व मंत्री गोविंद ठाकुर, महामंत्री बिहारीलाल शर्मा, महामंत्री त्रिलोक कपूर, पवन काजल, रश्मिधर सूद, पायल वैद्य, डॉ. राजीव सहजल एवं संजीव कटवाल का चयन किया गया. आठ पदोंके लिए इन आठ ने ही नामांकन किया.