
Bihar Poltics: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला है. अपने पिता लालूप्रसाद की तरह ही उन्होंने भी एआई इमेज का इस्तेमाल कर पीएम मोदी और सीएम नीतीश पर निशाना साधा. तेजस्वी ने इन दोनों नेताओं की तस्वीरशेयर की और लिखा कि प्रधानमंत्री जी और मुख्यमंत्री जी दोनों अपनी कुर्सी बचाने के लिए बिहार को बर्बाद कर रहे हैं.तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीशकुमार के हाथ में एक पंपलेट दिखाया. इसमें लिखा है कि लूट, हत्या, चोरी, डकैती और भष्ट्रचार. तेजस्वी यादव का कहना है कि नीतीश सरकार केराज में कानून व्यवस्था का हाल बेहाल है. इनके राज में खुलेआम बलात्कार, हत्या और डकैती हो रही है भ्रष्टाचार चरम पर है.
बिहार को रहे है सता
इतना ही नहीं तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी के हाथ में एक पंपलेट दिखाया. इसमें लिखा है कि केंद्र की सत्ता बचा रहे हैं बिहार को सता रहे हैं. तेजस्वीयादव ने कहा कि केंद्र की सत्ता बचाने के लिए पीएम मोदी बिहार की जनता को सता रहे हैं. दो जुलाई राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद नेएक बार फिर से पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला था. उन्होंने इस बार कृत्रिम मेधा (AI) का इस्तेमाल किया और पीएममोदी और सीएम नीतीश कुमार की तस्वीर बना दी। उन्होंने पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार की डिलीवरी बॉय वाली तस्वीर के साथ लिखा किबिहार की गलियों में दो डिलीवरी बॉय देखे गए हैं। इनमें से एक के बैग में अच्छे दिन और दूसरे के बैग में विशेष राज्य का दर्जा है. उन्होंने तंज कसतेहुए लिखा कि 10 साल से डिलीवरी पेंडिंग है. लेकिन अब ऑर्डर कंफर्म होने की बात कह रहे हैं। लालू प्रसाद ने आगे कहा कि चुनाव के वक्त बिहारकी गलियों में झूठे वादों की फ्री डिलीवरी करने वाले जुमलेबाज अब खूब घूमेंगे. वहीं राजद ने तंज कसते हुए लिखा कि एनडीए सरकार में सड़क केबीचोंबीच पेड़ है. सड़क पर नदी बह रही है। जंक्शन के बाहर सब डूबा है.
डबल इंजन की विकास है अजूबा
डबल इंजन सरकार का विकास अजूबा है दो जुलाई को राजद सुप्रीमो ने लालू प्रसाद यादव ने कृत्रिम मेधा का प्रयोग कर पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला था. अब ऐसा ही उनके बेटे ने किया है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने दोनों दिग्गजों पर बड़ा आरोप लगाया है.लालू ने मज़ाक में कहा कि चुनाव के समय “झूठे वादों की फ्री डिलीवरी करने वाले जुमलेबाज़ खूब घूमेंगे और RJD ने डबल-इंजन(NDA) सरकार की नाकामी पर कटाक्ष किया. सड़क पर पेड़, पानी में नदी, जंक्शन डूबा” जैसी व्यंग्यात्मक टिप्पणियाँ करते हुए.उन्होंने लिखा कि“प्रधानमंत्री जी और मुख्यमंत्री जी दोनों अपनी कुर्सी बचाने के लिए बिहार को बर्बाद कर रहे हैं. और आरोप लगाया कि नीतीश-राज में “लूट, हत्या, चोरी, डकैती और भ्रष्टाचार” जैसा माहौल बन चुका है. जबकि मोदी पर कहा कि वे “केंद्र की सत्ता बचाने के लिए बिहार की जनता को सता रहे हैं” तेजस्वी यादव की नई चाल न केवल फोटो बल्कि वीडियो का भी इस्तेमाल डबल इंजन’ (PM + CM) सरकार की आलोचना को तेज़ कर रही है. खासकर निर्वाचन आयोग व वोटरों की सुरक्षा पर चुनाव से पहले यह तकनीक राजनीतिक बहसों में नया रंग जोड़ रही है साथ ही इसके नैतिक और ट्रस्टसंबंधी प्रश्न भी उठ रहे हैं.