
Bihar politics: बिहार में इस साल के अंत तक विधानसभा के चुनाव होने है इसको लेकर राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी तैयारी भी तेज कर चुकीहै. इसी बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और बिहार विधानसभा में नेता विपक्षतेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी खुद को समाजवादी कहते हैं, असल में वे नमाजवादी हैं। भाटिया ने आरोप लगायाकि ये लोग बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के बनाए संविधान को नहीं मानते, बल्कि शरीयत कानून लागू करना चाहते हैं. भाजपा नेता ने आगे पूरेइंडिया गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग सिर्फ एक समुदाय को ताकत देना चाहते हैं न कि पिछड़े वर्गों, दलितों और महिलाओं कोजैसा प्रधानमंत्री मोदी चाहते हैं.
शरीयत का फैसला जनता के हाथ में
भाटिया ने कहा कि भाजपा संविधान की बात करेगी ये लोग शरीयत की फैसला जनता को करना है कि वो किसके साथ हैं. तेजस्वी यादव ने तो यहांतक कह दिया कि वो संसद से पास हुए वक्फ संशोधन बिल को कूड़ेदान में फेंक देंगे. गौरव भाटिया ने आगे तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहाकि क्या किसी राज्य की सरकार संसद और राष्ट्रपति द्वारा पास किए गए कानून को खारिज कर सकती है? क्या तेजस्वी संविधान से ऊपर हो गए हैं? साथ ही भाटिया ने तेजस्वी को मौलाना तेजस्वी यादव बताते हुए कहा कि वे केवल तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं और खुद कभी संविधान को पढ़ाभी नहीं होगा. उन्होंने कहा कि यह मामला इस समय सुप्रीम कोर्ट में लंबित है और अदालत ने अभी फैसला सुरक्षित रखा है. ऐसे में तेजस्वी कैसे कहसकते हैं कि कानून असंवैधानिक है?इसके साथ ही तेजस्वी की तरफ से 20 महीने का समय मांगे जाने पर गौरव भाटिया ने कहा कि बिहार की जनताने यादव परिवार को 10 साल से ज्यादा का वक्त दिया लेकिन क्या मिला? कानून-व्यवस्था तबाह हो गई, जनता परेशान रही.
मुख्यमंत्री की कुर्सी नहीं दी परिवार से बाहर
आज ये लोग युवाओं की बात करते हैं जबकि अब तक अपनी पार्टी में कोई भी पद या मुख्यमंत्री की कुर्सी अपने परिवार से बाहर नहीं दी. उन्होंनेतेजस्वी यादव पर वंशवाद, अराजकता और जंगलराज को बढ़ावा देने का आरोप लगाया और कहा कि बिहार को फिर से उसी अंधेरे में ले जाया जारहा है जहां कभी लालू यादव शासन हुआ करता था.गौरतलब है कि सोमवार को वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ इंडिया गठबंधन के नेता पटना केगांधी मैदान एक जुट हुए थे. इस दौरा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि उत्तर से दक्षिण हिन्दुस्तान का एक-एक इंच और हर पन्ना चीख-चीखकर कह रहा है कि हिन्दू, मुसलमान समेत सभी धर्मों के लोगों ने मिलकर स्वतंत्रता संग्राम में अपना योगदान दिया था. सबलोगों ने इस देश की आजादीके लिए कुर्बानी दी यह देश किसी के बाप का नहीं है. यह हमलोगों का देश है. लेकिन, सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आप सभी का हक छीना जारहा है. अब भाजपा सत्ता से जा रही है इसलिए गरीब, दलित, पिछड़े, अति पिछड़े और अल्पसंख्यकों का हक छीनना चाहती है.