
आम आदमी पार्टी के नेता अंकुश नारंग ने भाजपा पर लगाया गंभीर आरोप, कहा सफाई के नाम पर दिल्ली को गंदगी में झोंका जा रहा है दिल्ली मेंसफाई और सुंदरता के बड़े-बड़े दावे करने वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सच्चाई एक बार फिर सामने आ गई है। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठनेता और एमसीडी में नेता प्रतिपक्ष अंकुश नारंग ने शनिवार को भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली को साफ करने की बजाय भाजपामजलिस पार्क में चौथा कूड़े का पहाड़ खड़ा कर रही है। अंकुश नारंग ने खुद मजलिस पार्क मेट्रो स्टेशन के पास बनाए जा रहे नए कूड़े के पहाड़ कादौरा किया और वहां की हालत देखी। उन्होंने बताया कि जब वह अपनी टीम के साथ वहां पहुंचे, उसी वक्त दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) की एक गाड़ीवहां सिल्ट और गंदगी फेंकने आई थी। गाड़ी के चालक और अन्य कर्मचारियों ने यह स्वीकार किया कि बीते एक महीने से वहां रोजाना कूड़ा औरसिल्ट डाली जा रही है।
भाजपा पर लगाया सीधा आरोप
अंकुश नारंग ने कहा कि यह इलाका सिविल लाइंस जोन में आता है, जहां से भाजपा के राजा इकबाल सिंह मेयर हैं और चेयरमैन गुलाब सिंह राठौरभी भाजपा से ही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के ये दोनों नेता मिलकर मजलिस पार्क में एमसीडी का सारा कूड़ा डलवा रहे हैं। उन्होंने तंजकसते हुए कहा, भाजपा ने अब सीएम कूड़ा योजना शुरू कर दी है, जिसमें दिल्ली को चौथा कूड़े का पहाड़ दिया जा रहा है। ये लोग सिर्फ फोटोखिंचवाने और दिखावा करने में लगे हैं। हकीकत यह है कि दिल्ली की साफ-सफाई के नाम पर आम जनता को गंदगी और बीमारी दी जा रही है।
लोगों को हो रही भारी परेशानी
अंकुश नारंग ने बताया कि मजलिस पार्क, जहांगीरपुरी, आदर्श नगर, बुराड़ी और बादली जैसे इलाकों के बीच यह कूड़ा जमा किया जा रहा है। इसजगह को पहले पार्क बनाया जाना था, लेकिन अब यहां कूड़े का ढेर लग रहा है। बारिश के मौसम में यहां बदबू, मच्छर और गंदगी से बीमारियां फैलनेका खतरा है।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार कूड़ा हटाने की बजाय नए पहाड़ खड़ा कर रही है। उन्होंने पूछा, क्या यही भाजपा की सुंदर दिल्ली योजना है? क्या अबकूड़े के पहाड़ को ही हेरिटेज साइट बना दिया जाएगा?
एमसीडी में उठेगा यह मुद्दा
अंकुश नारंग ने साफ कहा कि आम आदमी पार्टी इस मुद्दे को एमसीडी में जोरदार तरीके से उठाएगी। साथ ही वे मुख्यमंत्री, महापौर और निगमआयुक्त को चिट्ठी लिखकर इस कूड़े के पहाड़ को तुरंत हटाने की मांग करेंगे। उन्होंने कहा कि यह जगह आउटर रिंग रोड और मेट्रो स्टेशन के पास है, जिससे लोगों को बार-बार कूड़े की बदबू झेलनी पड़ती है। इतना ही नहीं, यहां आसपास रहने वाले परिवारों का जीवन भी इस गंदगी से प्रभावित होरहा है।
आप नेताओं की मौजूदगी
इस दौरे में आम आदमी पार्टी के कई पार्षद और नेता भी शामिल थे। पार्षद अजीत सिंह यादव, जोगिंदर, पप्पू, टिम्सी शर्मा और अजय शर्मा ने भीमौके पर स्थिति का जायजा लिया और भाजपा की कार्यप्रणाली की निंदा की। अंकुश नारंग ने कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली को साफ औरस्वस्थ रखने के लिए लगातार संघर्ष कर रही है, लेकिन भाजपा सरकार सिर्फ दिखावा करती है। कूड़े के पहाड़ हटाने की बजाय नए पहाड़ बनाए जा रहेहैं, जिससे दिल्ली की छवि और जनता की सेहत दोनों को नुकसान पहुंच रहा है। उन्होंने जनता से अपील की कि वे भाजपा के इस दिखावे को समझेंऔर उनके झूठे दावों से सावधान रहें।