New Dellhi: दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने सांसद कमलजीत सहरावत की उपस्थिती में आज झड़ौदा कलां गांव में खेल स्टेडियम केपुननिर्माण के साथ ही बैडमिंटन कोर्ट व बास्केटबाल कोर्ट के नवनिर्माण का शिलान्यास किया. विधायक नीलम, पूर्व विधायक अजीत खरखड़ी, नजफगढ़ जिले की अध्यक्षा राज शर्मा, जोन चेयरपर्सन सविता शर्मा, डिप्टी चेयरमैन बांके पहलवान और दिल्ली नगर निगम के क्षेत्रीय अधिकारी भीकार्यक्रम में उपस्थित रहे. ग्रामोदय योजना के अंतर्गत दिल्ली नगर निगम द्वारा निगम पार्षद अमित खरखड़ी की सानिध्य में पुननिर्माण कराए जा रहे इसस्टेडियम से ग्रामीण क्षेत्रों में खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने में मदद मिलेगी.
बच्चों को दी गई प्रोत्साहन राशि
वीरेन्द्र सचदेवा ने वहां उपस्थित फुटबाल की लड़कियों और लड़कों की टीमों को प्रोत्साहन राशि दी ताकि बच्चें और लगन के साथ आगे अपने गांवऔर क्षेत्र का नाम रौशन करें. इसके साथ ही बच्चों को वायु प्रदूषण को कम करने के लिए और क्षेत्र को हरा भरा बनाने के लिए पौधा लगाने कासंकल्प दिलवाया. स्टेडियम के पुननिर्माण के मौके पर वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि जिस स्टेडियम का निर्माण कराया जा रहा है उसमें दो बैडमिंटन कोर्ट, एक बास्केटबाल कोर्ट, एक ट्रैकिंग फुटपाथ के अलावा फुटबाल स्टेडियम का अनावरण किया जा रहा है.उन्होंने दिल्ली के उपराज्यपाल का धन्यवादकिया जिन्होने गांव देहात के विकास के लिए ग्रामीणों के आग्रह पर ग्राम उदय योजना के नाम पर गांव देहात के विकास के लिए 960 करोड़ रुपयेआवंटित किया. वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि आज हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि चाहे नरेला हो, पल्ला हो, नजफगढ़, बिजवासन, महरौली याफिर छतरपुर सभी जगह विभिन्न गांवों में विकास कार्य चल रहे हैं.14 करोड़ के लागत से विकास कार्यों में स्टेडियम के अलावा 102 छोटी गलियां काकाम भी हैं जिनकी रिपेयर होनी है. उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोगों में अब विश्वास जगा है कि दिल्ली विकास की राह पर चल पड़ी है. दिल्ली कोविकसित भारत की विकसित राजधानी बनाने का रास्ता गांव देहात से होकर जाएगा इसलिए हम गांव देहात के विकास पर विशेष ध्यान देंगे. दिल्लीभाजपा अध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली को स्वच्छ बनाना हमारी जिम्मेदारी है और अगर आपको कोई समस्या दिखती है तो आप हमारे पार्षद, विधायक याफिर सांसद को बताइए.हमारी जिम्मेदारी है कि इसे स्वच्छ बनाने में सड़क पर कूड़ा फेंकना और प्लास्टिक का प्रयोग बंद करें. उन्होंने कहा कि हमेंउम्मीद है कि सरकार के साथ भाजपा का संगठन लगातार आपकी सेवा में तत्पर रहेगा और आपके भरोसे पर कायम रहेगा.
जनता ने दिया भाजपा को आशीर्वाद
कमलजीत सहरावत ने कहा कि जनता ने जो आशीर्वाद भाजपा पर बरसाया है उसके बाद दिल्ली में लगातार विकास कार्य जारी है और आज उसीसीरीज में नए स्टेडियम का पुननिर्माण हो रहा है. जनता ने जिस विश्वास के साथ हमें चुना है, उस विश्वास को हमारे अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा औरमुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता के नेतृत्व में कायम रखने की हम पूरी कोशिश करेंगे. विधायक मती नीलम ने कहा कि पिछले 10 सालों में दिल्ली कीहालत बद से बदतर हो गई थी लेकिन दिल्ली के लोग काफ़ी समझदार है कि उन्होंने सरकार बदलकर इसे सुधार दिया.मैं नजफगढ़ की ओर से वीरेंद्रसचदेवा का धन्यवाद करना चाहती हूं क्योंकि उन्होंने दिल्ली के लोगों में एक विश्वास पैदा किया और साथ ही उन्होंने यह भी विश्वास दिलाया किदिल्ली में एमसीडी में भी भाजपा की सरकार होगी.आज उनका कहना सार्थक हुआ है जब एमसीडी में भी हम है और आज उसी का परिणाम है कि यहस्टेडियम का शिलान्यास होने जा रहा है. अमित खरखड़ी ने कहा कि दिल्ली में पहली बार अगर तीन इंजन की पूर्ण सरकार बनाने का श्रेय किसी कोजाता है तो वह श्री वीरेंद्र सचदेवा को जाता है. पहले 11 सालों तक ऐसी सरकार दिल्ली में राज की जिसने ना तो दिल्ली के विकास पर ध्यान दियाऔर ना ही किसी योजना का लाभ दिल्लीवालों को दिया लेकिन दिल्ली में रेखा गुप्ता की सरकार बनते ही हर विधायक लगातार जमीनी स्तर पर कामकर रहे है और लगातार विकास कार्य जारी है.अब एमसीडी में भी भाजपा को आपने सेवा का मौका दिया है जिसके लिए आपको हम कभी निराश नहींकरेंगे.