दिल्ली भाजपा के नवनिर्वाचित 14 जिलाध्यक्षों की पहली बैठक आज प्रदेश कार्यालय में हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा नेकी। इसमें मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, सह प्रभारी डॉ. अल्का गुर्जर, संगठन महामंत्री पवन राणा और विष्णु मित्तल भी शामिल हुए।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सरकार के 100 दिन के कामकाज का ब्योरा दिया और पार्टी नेताओं से दिल्ली के विकास के लिए सुझाव मांगे। उन्होंने कहाकि सरकार पूरी ईमानदारी से काम कर रही है और संगठन की भूमिका इसमें बेहद अहम है।
प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा, “हमारा लक्ष्य है — विकसित भारत की विकसित दिल्ली। पार्टी के सभी नए पदाधिकारी इस मिशन में सक्रिययोगदान देंगे।”
बैठक में यह भी तय हुआ कि प्रधानमंत्री मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने पर भाजपा “संकल्प से सिद्धि” अभियान चलाएगी, जिसे मंडल स्तर तकपहुँचाया जाएगा।
बैठक में सभी 14 नए जिलाध्यक्षों की मौजूदगी रही और आने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा हुई।
भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा का केजरीवाल पर निशाना, रेखा गुप्ता सरकार की तारीफ
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है कि राजधानी की जनता अब प्रशासनिक बदलाव को साफ महसूस कर रही है। उनका कहना है किजहां पहले अरविंद केजरीवाल की सरकार सिर्फ प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दूसरों पर आरोप लगाती थी, वहीं अब रेखा गुप्ता के नेतृत्व में सरकार जमीनी स्तरपर विकास और सुधार के काम कर रही है।
वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि केजरीवाल के हालिया बयान ने दिल्ली वालों को हैरान कर दिया है, क्योंकि लोग खुद देख रहे हैं कि अब दिल्ली में चीजेंबेहतर हो रही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि आम आदमी पार्टी अब राजनीति में अप्रासंगिक होती जा रही है और केवल झूठे बयान देकर चर्चा में बने रहनेकी कोशिश कर रही है, लेकिन दिल्ली की जनता अब इन बातों पर ध्यान नहीं देती।
उन्होंने बताया कि दिल्ली में बिजली सब्सिडी पहले की तरह जारी है और मध्यम वर्ग बिजली-पानी की पर्याप्त सप्लाई और सड़कों की अच्छी हालतसे संतुष्ट है। झुग्गी बस्तियों में रहने वालों को भी अब बेहतर पानी मिल रहा है – चाहे वो पब्लिक पाइप लाइन से हो या जीपीएस ट्रैकिंग वाले पानी केटैंकरों से।
वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि रेखा गुप्ता की सरकार लोगों के बीच जाकर काम कर रही है, और दिल्ली की जनता इसका समर्थन कर रही है।