
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक कुलदीप कुमार ने दिल्ली में ऑटो चालकों के मुद्दों को लेकर भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए।उन्होंने कहा कि दिल्ली में चार इंजन वाली भाजपा सरकार बनने के आठ महीने पूरे हो चुके हैं, लेकिन जनता से किए गए वादों में से एक भी पूरा नहींहुआ। कुलदीप कुमार ने कहा कि दिल्ली के लोग बार-बार यह बता रहे हैं कि यह सरकार केवल दिखावे और रील बनाने तक सीमित है, जबकिवास्तविक समस्याओं की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
दिल्ली में भाजपा के चार इंजन फेल
कुलदीप कुमार ने कहा कि दिल्ली में भाजपा की सरकार के चारों इंजन फेल हो गए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि यह सरकार केवल फोटो शूट औरवीडियो बनाने में व्यस्त है, जनता की समस्याओं और सुरक्षा की परवाह नहीं करती। उन्होंने कहा कि ऑटो चालकों की समस्याओं पर भाजपा सरकारपूरी तरह असंवेदनशील है और सिर्फ झूठे वादों के सहारे सत्ता में बनी हुई है।
महरौली में ऑटो चालक की दुखद मृत्यु
कुलदीप कुमार ने 30 सितंबर को महरौली में हुई घटना का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि थोड़ी बारिश के बाद नाले में तेज बहाव से एक ऑटोचालक बह गया और उसकी मृत्यु हो गई। उन्होंने कहा कि दिल्ली में इतनी कम बारिश से किसी व्यक्ति का नाले में बहना पहली बार हुआ है। दुखकी बात यह है कि छह दिन बीत जाने के बावजूद सरकारी महकमा मृतक की लाश तक ढूंढने में असफल रहा।
भाजपा सरकार की असंवेदनशीलता
कुलदीप कुमार ने कहा कि मृतक ऑटो चालक गरीब था और अपने बच्चों का पेट पालता था। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने चुनाव से पहलेऑटो चालकों के लिए वादे किए थे, लेकिन आठ महीने बाद भी इन वादों में से कोई भी पूरा नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि सरकार को तुरंत मृतक परिवारको मुआवजा और जीवन बीमा कवर प्रदान करना चाहिए।
भाजपा के मेनिफेस्टो पर सवाल
कुलदीप कुमार ने भाजपा के विकसित दिल्ली संकल्प पत्र 2025 का हवाला देते हुए कहा कि इसमें सभी ऑटो चालकों को 17 सितंबर से जीवनबीमा कवर देने का वादा किया गया था। उन्होंने सवाल उठाया कि अब तक यह कवर परिवार को कब मिलेगा। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल कीसरकार में किसी दुर्घटना में पूरी सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी रहती थी, लेकिन वर्तमान भाजपा सरकार ऐसा करने में पूरी तरह असफल है।
ऑटो चालक परिवारों के साथ सरकार की उदासीनता
कुलदीप कुमार ने आरोप लगाया कि मृतक परिवार से न तो मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, न ही कोई मंत्री या अन्य अधिकारी मिलने गए। उन्होंने कहा किभाजपा सरकार केवल नौटंकी और दिखावे में लगी हुई है, जबकि जनता की असली जरूरतों की अनदेखी कर रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि जनताअब केवल झूठे वादों और फोटोशूट से संतुष्ट नहीं होगी।
मांग – मृतक परिवार को तुरंत मुआवजा
कुलदीप कुमार ने सरकार से मांग की कि मृतक परिवार को तुरंत 10 लाख रुपये का मुआवजा और जीवन बीमा कवर दिया जाए। साथ ही उन्होंने कहाकि इस घटना में अधिकारियों की लापरवाही और नालों की सफाई न होने के कारण हुई मृत्यु पर जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई हो।