
सिरी फोर्ट स्थित NCUI ऑडिटोरियम में हुआ शानदार सांस्कृतिक आयोजन
राजधानी दिल्ली के NCUI ऑडिटोरियम, सिरी फोर्ट में शनिवार को ‘ऑफिसर्स वॉयस 2025’ का भव्य ग्रैंड फिनाले शानदार माहौल में आयोजित हुआ। यह प्रतियोगिता केंद्रीय अधिकारियों के बीच आयोजित एक वार्षिक गायन महोत्सव है, जिसमें देशभर के कई अधिकारी अपनी गायन प्रतिभा का प्रदर्शन करते हैं। इस साल का आयोजन संगीत, उत्साह और सांस्कृतिक रंगों से भरपूर रहा जहां एक ओर अधिकारियों ने अपने सुरों से जादू बिखेरा, वहीं दूसरी ओर पंजाबी कलाकारों ने अपनी ऊर्जा भरी प्रस्तुतियों से पूरे सभागार को झूमने पर मजबूर कर दिया।
मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता
इस भव्य समारोह में दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने मंच पर उपस्थित सभी अधिकारियों औरकलाकारों की प्रशंसा करते हुए कहा, “हमारे पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी केवल अपने कर्तव्यनिष्ठ कार्यों के लिए ही नहीं, बल्कि अपनी रचनात्मक प्रतिभा के लिए भी प्रशंसा के पात्र हैं। ऐसे आयोजन तनावमुक्त वातावरण बनाते हैं और टीम भावना को मजबूत करते हैं। गुप्ता ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आयोजकों और प्रतिभागियों को बधाई दी और कहा कि यह पहल देशभर के अधिकारियों के लिए प्रेरणादायक उदाहरण है।
कई दिल्ली और केंद्र सरकार के प्रशासनिक अधिकारी बने आकर्षण का केंद्र
इस प्रतियोगिता में दिल्ली और केंद्र सरकार के प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिस सेवा की अधिकारियों, सीबीआई, राजस्व सेवा से इनकम टैक्स औरजीएसटी सहित विभिन्न अधिकारियों ने भाग लिया ।
सभी प्रतिभागियों ने अपनी आवाज़ से समां बांध दिया। किसी ने पुराने फिल्मी गीतों से यादें ताज़ा कीं, तो किसी ने देशभक्ति गीतों से सबका मन मोहलिया।ऑडिटोरियम तालियों की गड़गड़ाहट और उत्साह से गूंजता रहा।
डॉ. अत्यानंद की प्रस्तुति ने बांधा समा
वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग (Department of Expenditure) में संयुक्त सचिव (Joint Secretary) के रूप में कार्यरत डॉ. अत्यानंद ने भी इस अवसर पर मंच संभाला और एक बेहद भावपूर्ण गीत प्रस्तुत किया। उनकी आवाज़ और अभिव्यक्ति ने उपस्थित सभी अधिकारियों और दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। डॉ. अत्यानंद ने कहा कि, यह मंच हमें न केवल अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर देता है, बल्कि यह बताता है कि संगीत भी सेवा का एक रूप है जो दिलों को जोड़ता है।
पंजाबी कलाकारों ने जमाया रंग, दर्शकों ने जमकर किया आनंद
कार्यक्रम की खास बात रही पंजाबी कलाकारों की जोशीली प्रस्तुति। प्रसिद्ध पंजाबी गायक और लोक कलाकारों ने मंच पर धमाल मचा दिया।उनकी गायकी, ढोल की थाप और भांगड़ा की ताल ने माहौल को और भी जीवंत बना दिया। दर्शकों ने कुर्सियों पर बैठकर भी तालियां बजाईं और झूमते हुए कलाकारों का हौसला बढ़ाया।इन प्रस्तुतियों ने पूरे आयोजन को एक संगीतमय उत्सव का रूप दे दिया।
आयोजन का नेतृत्व किया वरिष्ठ पत्रकार राजीव निशाना ने
‘ऑफिसर्स वॉयस 2025’ का आयोजन वरिष्ठ पत्रकार राजीव निशाना के निर्देशन और पहल पर किया गया। उन्होंने कहा, हमारा उद्देश्य है कि देश की सुरक्षा में जुटे हमारे अधिकारी अपने भीतर छिपी कला को भी मंच पर लाएं। यह कार्यक्रम उनके जीवन में आनंद, आत्मविश्वास और सामूहिकता की भावना को बढ़ाता है।राजीव निशाना ने बताया कि भविष्य में इस प्रतियोगिता को और बड़े स्तर पर आयोजित किया जाएगा, ताकि अधिकाधिक अधिकारी इसमें भाग लेकर अपने हुनर को पहचान दिला सकें।
संगीत, कला और सेवा की एक अद्भुत शाम
कार्यक्रम के दौरान कई अधिकारी अपने परिवारों के साथ उपस्थित थे। सभी ने उत्साहपूर्वक प्रस्तुतियों का आनंद लिया।देशभक्ति गीतों से लेकर रोमांटिक धुनों और लोक संगीत तक हर प्रस्तुति ने दर्शकों को भावविभोर किया। कार्यक्रम का संचालन बेहद आकर्षक अंदाज़ में किया गया और अंत में विजेताओं को ट्रॉफी व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम ने दिया सकारात्मक संदेश
‘ऑफिसर्स वॉयस 2025’ ने यह साबित कर दिया कि भारत के अधिकारी केवल अपनी प्रशासनिक दक्षता में ही नहीं, बल्कि कला, संगीत औरसंस्कृति में भी किसी से कम नहीं हैं। यह आयोजन न केवल मनोरंजन का माध्यम बना, बल्कि इसने एकता, रचनात्मकता और आत्म-अभिव्यक्ति का सुंदर संदेश भी दिया।