
Dellhi Latest News: दिल्ली में झुग्गियों के तोड़े जाने के विरोध में आम आदमी पार्टी आज जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर रही है. इस आयोजनमें आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, सौरभ भारद्वाज, आतिशी समेत तमाम बड़े नेता शामिल हुए हैं। इस दौरान केजरीवालभाजपा पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा ‘मोदी जी ने लोगों को ‘जहां झुग्गी-वहां मकान’ की गारंटी दी थी लेकिन उनका मतलब ‘जहां झुग्गी-वहां मैदान’ था और अब इन्होंने झुग्गियां तोड़कर मैदान बना दिया है. मोदी जी की गारंटी झूठी है अब आप लोग ध्यान रखना कि कभी भी मोदी जी की झूठीगारंटियों पर भरोसा नहीं करना है.अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इसी जंतर मंतर से आम आदमी पार्टी ने अपना आंदोलन शुरू किया था. आज फिर सेझुग्गियों को बचाने के लिए आम आदमी पार्टी ने अपना आंदोलन शुरू किया है.
रेखा गुप्ता की सरकार नहीं चलेंगी पांच साल
दिल्ली की झुग्गियों में 40 लाख लोग रहते हैं. यदि भाजपा ने दिल्ली की झुग्गियों को तोड़ना बंद नहीं किया तो रेखा गुप्ता की सरकार पांच साल नहींचल पाएगी. भाजपा की सरकार ने पांच महीने में दिल्ली की व्यवस्था को बेकार कर दिया है.केजरीवाल ने कहा कि फरवरी में जब आम आदमी पार्टीकी सरकार गई थी. उस समय दिल्ली में 24 घंटे बिजली आया करती थी लेकिन अब लंबे-लंबे पावर कट लग रहे है. भाजपा मुफ्त बिजली की स्कीमको बंद कर देगी। दिल्ली के निजी स्कूलों ने मनमाना फीस बढ़ाना शुरू कर दिया है जबकि आपकी सरकार में निजी स्कूल फीस नहीं बढ़ा पा रहे थे. दिल्ली में पानी को लेकर हाहाकार है हफ्तों तक पानी नहीं आ रहा भाजपा सरकार लगातार मोहल्ला क्लिनिको को बंद कर रही है.केजरीवाल ने आगेकहा कि भाजपा के पांच साल के बाद दिल्ली 50 साल पीछे चली जाएगी. दिल्ली में कांग्रेस और भाजपा की सरकार एक जैसा ही काम करती है।दोनों दिल्ली में मिलकर चुनाव लड़ते हैं. जब कांग्रेस की सरकार थी तब भी काफी झुग्गियों को तोड़ा जाता था.
कांग्रेस है अमीरों की पार्टी
भाजपा और कांग्रेस अमीरों की पार्टी है और वह केवल अमीरों के लिए ही काम करती है. जबकि आम आदमी पार्टी गरीबों की पार्टी है और अपने 10 साल के कार्यकाल में आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली के स्कूल ठीक किए, मोहल्ला क्लीनिक बनाएं, बिजली सस्ती की. दिल्ली AAP अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा, “यदि दिल्ली में 40-50 लाख लोगों को भगाने का प्रयास होगा तो हमारे द्वारा आंदोलन की शुरूआत की गई है. यदिभाजपा की सरकार नहीं मानी तो दिल्ली के 40 लाख लोग सड़कों पर उतरेंगे और जिस दिन 40-50 लाख लोग दिल्ली की सड़कों पर उतर गए, उसदिन रेखा गुप्ता की सरकार तमाम बहुमत के बावजूद गिर जाएगी.उन्होंने आगे कहा, “पिछले 5 महीने से दिल्ली के अंदर बुल्डोजर चल रहे हैं गरीबों केसिर से छत छीनी जा रही है, उनके रोजगार छीने जा रहे हैं. कांग्रेस कहां है? कांग्रेस चुप क्यों है? राहुल गांधी अब तक इन गरीबों के लिए क्यों नहींआए? इसका मतलब साफ है कि दिल्ली के चुनाव में कांग्रेस ने भाजपा की मदद की.