
आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता दुर्गेश पाठक ने प्रेसवार्ता कर दिल्ली में बढ़ते ड्रग्स के कारोबार और बिगड़ती कानून-व्यवस्था पर भाजपासरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि दिल्ली में भाजपा की चार इंजन की सरकार होने के बावजूद (केंद्र सरकार, दिल्ली सरकार, एमसीडी औरउपराज्यपाल सब भाजपा के अधीन हैं) राजधानी में हालात बहुत खराब हैं।दुर्गेश पाठक ने कहा कि दिल्ली में खुलेआम ड्रग्स बिक रहे हैं और लोगपार्कों में बैठकर ड्रग्स का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसके सबूत के तौर पर उन्होंने बताया कि राजेंद्र नगर विधानसभा के नारायणा गांव के पार्कों में सैकड़ोंकी संख्या में इस्तेमाल किए हुए इंजेक्शन पड़े मिल रहे हैं।
नारायणा के पार्कों की खतरनाक तस्वीर
उन्होंने कहा कि नारायणा गांव का पार्क प्रधानमंत्री आवास से सिर्फ 5-7 किलोमीटर दूर है और राजेंद्र नगर के भाजपा विधायक का घर भी उस पार्क सेकेवल 200-300 मीटर की दूरी पर है। इसके बावजूद वहां की हालत बहुत खराब है। पाठक ने बताया कि इन पार्कों में 200 से लेकर 1000 तकइंजेक्शन पड़े मिलते हैं। ये वही इंजेक्शन हैं जिनका इस्तेमाल ड्रग्स लेने वाले लोग करते हैं। कई दुकानों पर ड्रग्स आसानी से मिल जाती है। बस किसीकोड वर्ड या पुरानी पहचान से दुकानदार से मांग लो और ड्रग्स की बोतल या इंजेक्शन तुरंत मिल जाता है। लोग इसे पार्क में जाकर इस्तेमाल करते हैंऔर वहीं इंजेक्शन फेंक देते हैं।
भाजपा सरकार पर बड़े आरोप
दुर्गेश पाठक ने कहा कि पिछले 8-9 सालों से भाजपा की चार इंजन की सरकार दिल्ली में है, लेकिन ड्रग्स रोकने के लिए एक भी ठोस कदम नहींउठाया गया। उन्होंने कहा कि यह दो ही कारणों से हो सकता है या तो भाजपा सरकार से कानून-व्यवस्था संभल ही नहीं रही है।, या फिर भाजपा नेताऔर पुलिस इस धंधे में कहीं न कहीं मिली हुई है।
पुलिस पर सवाल
पाठक ने दिल्ली पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि अगर कोई आम आदमी पार्टी का नेता या कार्यकर्ता सोशल मीडिया परकुछ लिख दे तो पुलिस तुरंत फोन करके धमकी देती है या एफआईआर दर्ज कर लेती है। लेकिन जब बात ड्रग्स की होती है तो पुलिस चुप रहती है।उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस पर भाजपा नेताओं का दबाव है और इसी वजह से ड्रग्स का कारोबार लगातार बढ़ रहा है।
पंजाब का उदाहरण
दुर्गेश पाठक ने कहा कि जब पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार ड्रग्स के खिलाफ सख्त कदम उठा सकती है, तो भाजपा सरकार दिल्ली में वैसाक्यों नहीं कर सकती? उन्होंने कहा कि पंजाब में “आप” सरकार ने ड्रग्स माफिया पर कार्रवाई करके दिखाया है। दिल्ली में भी अगर ईमानदारी सेपुलिस काम करे तो एक हफ्ते के अंदर ड्रग्स का नेटवर्क खत्म किया जा सकता है।
युवाओं का भविष्य खतरे में
आप नेता ने चेतावनी दी कि दिल्ली के युवा तेजी से ड्रग्स की ओर खिंच रहे हैं। पार्कों में बच्चों और युवाओं के सामने खुलेआम इंजेक्शन का इस्तेमालहोना बहुत खतरनाक है। अगर तुरंत कार्रवाई नहीं की गई तो आने वाले समय में दिल्ली की पूरी युवा पीढ़ी इस जाल में फंस सकती है।
कार्रवाई की मांग
दुर्गेश पाठक ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और उपराज्यपाल से अपील की कि वे इस मुद्दे को गंभीरता से लें। उन्होंने कहा कि पुलिस को सख्त आदेश दिएजाएं, निगरानी बढ़ाई जाए और ड्रग्स बेचने वालों पर तुरंत कार्रवाई हो। उन्होंने साफ कहा कि अगर भाजपा सरकार ड्रग्स रोकने के लिए कदम नहींउठाती है तो यह मानना पड़ेगा कि भाजपा भी इस गंदे कारोबार में मिली हुई है।
दुर्गेश पाठक के बयान से साफ झलकता है कि दिल्ली में ड्रग्स की समस्या दिन-ब-दिन गंभीर होती जा रही है। भाजपा सरकार और दिल्ली पुलिसअगर अभी भी चुप बैठी रही तो आने वाले समय में यह समस्या और भी भयानक रूप ले सकती है।