
Dellhi News: राजधानी दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में आज 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने भीयोग किया. वहीं गाजियाबाद में यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, फरीदाबाद में केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने भी योग किया और संदेश दिया. वहीं दूसरी तरफ अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा गुरुग्राम पहुंचीं. दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोनिया विहार में यमुना किनारे योग कार्यक्रम में शिरकतकी. सीएम ने अपने एक्स हेंडल पर पोस्ट साझा कर लिखा कि आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर राजधानी के 11 स्थलों पर आयोजित भव्य योगउत्सव में आपकी उत्साहपूर्ण सहभागिता ने यह सिद्ध किया कि जब सरकार और समाज एक साथ चलते हैं. तो संस्कृति जन-जन का संकल्प बन जातीहै उन्होंने आगे लिखा कि दिल्ली के नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, सेवाभावी संगठनों और समर्पित योग साधकों को विशेष धन्यवाद, जिनके सहयोग औरभागीदारी से यह आयोजन अत्यंत सफल एवं प्रेरणादायक बना.
प्रतिष्ठा दिलाने का जाता है श्रेय
पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की सांस्कृतिक शक्ति और आध्यात्मिक परंपराएँ आज वैश्विक गौरव प्राप्त कर रही हैं. योग को अंतरराष्ट्रीय मंच परप्रतिष्ठा दिलाने का श्रेय उन्हीं को जाता है उनके मार्गदर्शन में दिल्ली में सरकार और समाज मिलकर योग, स्वच्छता और जीवन मूल्यों को एक जन-आंदोलन का स्वरूप दे रहे हैं. नोएडा शहर में भी 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर कई जगहों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. नोएडाहाट में भी आज योग दिवस मनाया गया. यहां हजारों लोगों ने योग में हिस्सा लिया। नोएडा सेक्टर 24 में भारतीय तटरक्षक बल के परिसर में योगसमागम का आयोजन किया गया। जहां पर तटरक्षक बल के महानिदेशक योग कार्यक्रम में शामिल हुए.
भारत के लिए योग अमूल्य उपहार
उनके साथ स्टाफ के लोगों ने भी योग किया फरीदाबाद में भी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर कई जगह योग कार्यक्रम किए जा रहे हैं फरीदाबाद सेक्टर 12 खेल परिसर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम किया गया. जहां केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर समेत आम लोगों ने भी योग किया. गाजियाबादके आईएमएस यूसी कैम्पस डासना में योग का कार्यक्रम किया गया. जहां यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने हिस्सा लिया केशव प्रसाद मौर्यने कहा कि योग, भारत का विश्व को मानवता को प्रदान किया गया अमूल्य उपहार है. योग से शरीर और मन दोनों स्वस्थ रहते हैं। पूरी दुनिया आज योगके महत्व को समझ चुकी है. इसे अपनाकर लोग स्वस्थ जीवन जी रहे हैं.