
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने कहा है कि आने वाले दिनों में दिल्ली कांग्रेस झुग्गी-झोपड़ी और रेहड़ी-पटरी वालों को उजाड़े जाने के खिलाफ सड़कों पर उतरकर आवाज़ उठाएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी गरीबों, मजदूरों और मेहनतकश जनता के साथ खड़ी है और उनके हक की लड़ाई लड़ेगी।
देवेन्द्र यादव ने बताया कि इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस जल्द ही एक जमीन से जुड़ा अभियान शुरू करेगी, जिसमें लोगों की समस्याओं को सुनकर उसेसरकार के सामने जोरदार तरीके से रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि इस अभियान की तैयारी के लिए प्रदेश स्तर पर एक कमेटी बना दी गई है जो जल्दही अपनी रिपोर्ट पेश करेगी।
संगठन मजबूत, कांग्रेस तैयार: देवेन्द्र यादव
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि राहुल गांधी जी के नेतृत्व में चलाए जा रहे संगठन सृजन अभियान को दिल्ली में ज़मीनी स्तर पर सफलता मिल रहीहै। उन्होंने बताया कि दिल्ली के 14 जिलों के अंतर्गत आने वाली 258 ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों में संगठन को मजबूत कर लिया गया है।
ब्लॉक स्तर पर मंडल और सेक्टर गठन का काम पूरा हो चुका है। इससे साफ है कि कांग्रेस का संगठन हर चुनौती से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।
जिला प्रशिक्षण शिविरों की सफलता पर कार्यकर्ताओं को धन्यवाद
देवेन्द्र यादव ने हाल ही में आयोजित जिला प्रशिक्षण शिविरों की सफलता पर सभी कार्यकर्ताओं, जिला अध्यक्षों और लोकसभा व जिला आर्ब्जवरोंका आभार जताया। उन्होंने कहा कि इन शिविरों में पार्टी की विचारधारा, नीति, इतिहास, परंपराएं और चुनाव प्रबंधन जैसे महत्वपूर्ण विषयों परकार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया।
अब इसी तर्ज पर ब्लॉक स्तर पर भी प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाएंगे ताकि कार्यकर्ता हर स्तर पर पार्टी के मूल विचारों से जुड़ सकें औरजनहित के मुद्दों पर मजबूती से खड़े हो सकें।
भाजपा सरकार पर लगाया जनता की अनदेखी का आरोप
देवेन्द्र यादव ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि दिल्ली की जनता की समस्याओं को नज़रअंदाज़ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जबसरकारें गरीबों की बात नहीं सुनतीं, तब विपक्ष की ज़िम्मेदारी और भी बढ़ जाती है। कांग्रेस इसी ज़िम्मेदारी को निभाते हुए हर जन मुद्दे पर जनता केसाथ खड़ी होगी।
महत्वपूर्ण बैठक में वरिष्ठ नेता हुए शामिल
इस बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के दिल्ली प्रभारी काजी निजामुद्दीन, दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री डा. नरेन्द्र नाथ, कम्युनिकेशन विभाग केचेयरमैन अनिल भारद्वाज, पूर्व विधायक हरीशंकर गुप्ता और प्रदेश कांग्रेस प्रशासनिक प्रभारी श्री जतिन शर्मा भी उपस्थित थे। बैठक में आगामीरणनीति पर विस्तृत चर्चा की गई और सभी पदाधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए।