
पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद राज्य की शिक्षा व्यवस्था में ऐतिहासिक बदलाव हुआहै। उन्होंने बताया कि चुनाव से पहले पार्टी ने लोगों से वादा किया था कि सरकारी स्कूलों की हालत सुधारी जाएगी और वादे के अनुसार काम भीकिया गया।
हरजोत बैंस ने बताया कि आज पंजाब के सरकारी स्कूलों में बेंच, साफ-सुथरे शौचालय, चारदीवारी, वाई-फाई और सुरक्षा गार्ड तक की सुविधाउपलब्ध है। पहले जहां बच्चों को ज़मीन पर बैठकर पढ़ना पड़ता था, अब वहां उन्हें सम्मान और सुविधा मिल रही है। उन्होंने बताया कि शिक्षकों औरस्कूल प्रमुखों को देश और विदेश के प्रसिद्ध संस्थानों में प्रशिक्षण के लिए भेजा गया ताकि वे आधुनिक ढंग से बच्चों को पढ़ा सकें। इसका असर यहहुआ कि अब पंजाब के सरकारी स्कूलों के बच्चे मेडिकल और इंजीनियरिंग की बड़ी परीक्षाएं पास कर रहे हैं। यह बदलाव तभी संभव हुआ जब हमनेशिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी। हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि अगर बाकी राज्यों की सरकारें भी यही मॉडल अपनाएं तो पूरे देश में सरकारी स्कूलनिजी स्कूलों से बेहतर हो सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि आम आदमी पार्टी जहां सरकार में होती है, वहां शिक्षा को लेकर कोई समझौता नहीं होता।