मध्य प्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी में भारतीय जनता पार्टी अपने सांसदों और विधायकों के लिए विशेष प्रशिक्षण सत्र का आयोजन कर रहीहै. 14 से 16 जून तक चलने वाले इस शिविर में सांसदों और विधायकों को केवल पार्टी की नीतियों से अवगत ही नहीं कराया जाएगा. बल्कि उन्हेंअनुशासित दिनचर्या, संवाद कौशल और संगठनात्मक तालमेल जैसे व्यावहारिक विषयों पर भी प्रशिक्षण दिया जाएगा. उद्घाटन सत्र में केंद्रीय गृहमंत्रीअमित शाह शामिल होंगे. शाह पहले भोपाल आएंगे और फिर पचमढ़ी पहुंचेंगे मंच पर केंद्रीय मंत्री अमित शाह के साथ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादवऔर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा मौजूद रहेंगे. शाह जनसंघ से भाजपा की विकास यात्रा और पार्टी की विचारधारा पर संबोधन देंगे. सीएमविकसित मध्य प्रदेश 2047 अवसर और चुनौती पर वक्तत्व देंगे.
प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत
प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत रोज सुबह 6 बजे जागने के साथ होगी. उसके बाद 7 बजे से योग, प्राणायाम और प्रार्थना का सत्र चलेगा. दिनभरविभिन्न सत्रों के माध्यम से प्रतिभागियों को संवाद, समन्वय, विचारधारा और व्यवहार से संबंधित विषयों पर मार्गदर्शन मिलेगा.केंद्रीय गृह मंत्री अमितशाह शिविर में संवाद कौशल पर विशेष सत्र लेंगे. वे सांसदों और विधायकों को जनसंपर्क, जनप्रतिनिधि की भूमिका और संवाद की रणनीतियों परदिशा देंगे. समापन सत्र में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष उपस्थित जनप्रतिनिधियों की जिज्ञासाओं का समाधान करेंगे। इस सत्र में सवाल-जवाब होंगे. स्वप्निल कुलकर्णी द्वारा आरएसएस की विचारधारा, पंच परिवर्तन और शताब्दी वर्ष की योजनाओं पर संवाद होगा. केंद्रीय पर्यावरण मंत्रीभूपेंद्र सिंह समय प्रबंधन और लोक व्यवहार पर सत्र लेंगे. मध्य प्रदेश के प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह हमारा विचार और पंच प्रण की अवधारणा पर बातरखेंगे. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा पार्टी की कार्यपद्धति समझाएंगे.