
भोजपुरी सिनेमा के चर्चित अभिनेता पवन सिंह का नाम बीते कुछ समय से लगातार चर्चाओं में बना हुआ है। कभी उन पर हरियाणवी मॉडल एक्ट्रेसअंजलि राघव गलत तरीके से छूने का आरोप लगाती हैं तो कभी शो ‘राइज एंड फॉल’ में अभिनेता की को-कंटेस्टेंट उनके फैंस पर रेप और जान से मारनेकी धमकियां देने का आरोप लगाती हैं। अब हाल ही में उनकी पूर्व पत्नी ज्योति सिंह एक्टर के घर पहुंचीं और फूट-फूटकर रो पड़ीं। वायरल वीडियो मेंवो पति से इंसाफ की गुहार लगाती नजर आईं। ज्योति ने कहा कि वो सात साल से मानसिक यातना झेल रही हैं। आइए आपको तीनों मामलों के बारेमें बताते हैं। साथ ही इनके अलावा कब-कब पवन सिंह विवादों में रहे, यह भी जानते हैं। साल 2018 में पवन सिंह ने ज्योति सिंह से शादी की थी, लेकिन यह रिश्ता जल्द ही टूटने की कगार पर पहुंच गया। 2022 में पवन ने आरा कोर्ट में तलाक की अर्जी दाखिल की। ज्योति ने उन पर गंभीरआरोप लगाए जिनमें मानसिक प्रताड़ना, बार-बार गर्भपात के लिए दबाव और आत्महत्या के लिए उकसाने तक की बातें सामने आईं। उन्होंने भरण-पोषण के लिए ₹5 लाख मासिक की मांग की, लेकिन पवन ने ₹1 करोड़ का एकमुश्त ऑफर दिया। मामला आज भी अदालत में लंबित है। इसबीच, जब अंजलि राघव विवाद बढ़ा तो ज्योति ने आत्मदाह की धमकी तक दे दी। हालिया वीडियो ने एक बार फिर इस विवाद को जीवित कर दियाहै।
छवि पर एक और धब्बा लग गया
अभिनेत्री अहाना कुमरा हाल ही में रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ में नजर आई थीं। अब अभिनेत्री इस शो से बाहर हो चुकी हैं। बाहर होने के बादअहाना ने शो को लेकर काफी बातें कीं। इसी दौरान अहाना ने शो में उनके साथी कंटेस्टेंट और भोजपुरी स्टार पवन सिंह के फैंस की ओर से मिल रहीधमकियों के बारे में भी बात की। उन्होंने बताया कि पवन सिंह के फैंस ने उन्हें जान से मारने और रेप की धमकियां दीं। बता दें शो के दौरान पवन सिंहको लेकर अहाना ने एक ऐसी टिप्पणी कर दी थी जिसके बाद उन्होंने माफी मांगी थी और विवाद वहीं सुलझ भी गया था। कुछ ही महीने पहलेलखनऊ के एक इवेंट में पवन सिंह का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो हरियाणवी एक्ट्रेस अंजलि राघव की कमर पर अनुचित तरीके से हाथलगाते दिखे। इस घटना ने सोशल मीडिया पर भारी विरोध खड़ा किया। अंजलि ने खुद को असहज बताते हुए भोजपुरी इंडस्ट्री से दूरी बना ली।महिला आयोग और कलाकार संघ (AICWA) ने भी कार्रवाई की मांग की। बाद में पवन सिंह ने माफी मांगी, लेकिन उनकी छवि पर एक और धब्बालग गया।
वो देवी थीं, जिन्हें मैंने खो दिया
पवन सिंह का नाम अभिनेत्री अक्षरा सिंह के साथ भी लंबे समय तक जुड़ा रहा। दोनों ने कई सुपरहिट गानों और फिल्मों में साथ काम किया। मगरशादी के बाद रिश्ता बिगड़ गया और अक्षरा ने उन पर धमकी देने, आपत्तिजनक तस्वीरें शेयर करने और इंडस्ट्री से बाहर करवाने के आरोप लगाए।अक्षरा ने खुलेआम कहा था कि “पवन सिंह ने मुझे मौत की धमकी दी।” इस ब्रेकअप ने भोजपुरी सिनेमा की चमकदार दुनिया के पीछे की कड़वीसच्चाई उजागर कर दी। साल 2014 में पवन सिंह ने नीलम सिंह से पहली शादी की थी, लेकिन तीन महीने बाद ही नीलम ने मुंबई स्थित उनके घर मेंकथित रूप से आत्महत्या कर ली। सुसाइड नोट नहीं मिला, जिससे मामला रहस्य बना रहा। इस घटना ने पवन की निजी जिंदगी पर गहरे सवाल खड़ेकिए। बाद में उन्होंने कहा कि ‘वो देवी थीं, जिन्हें मैंने खो दिया।’