
ऑस्ट्रेलिया के नियमित टेस्ट कप्तान पैट कमिंस की पीठ की चोट ने उन्हें भारत के खिलाफ वाइट-बॉल सीरीज से बाहर कर दिया है। उनकी चोट गंभीरहै और एशेज में भी उनके खेलने पर खतरा मंडरा रहा है। अब मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली का बड़ा बयान सामने आया है। एशेज की शुरुआत 21 नवंबर से हो रही है और उसमें भी कमिंस के खेलने की संभावना नहीं के बराबर है। ऐसे में पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया की टीम की कमानसंभालेंगे। मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने कहा, ‘अगर पैट नहीं खेलते, तो स्मज (स्टीव स्मिथ) कप्तानी संभालेंगे। हमारे लिए यह रोजमर्रा का नियम है।यह फार्मूला पहले भी काम कर चुका है। चाहे पैट खेल रहे हों या नहीं, वह टीम के आसपास रहना चाहेंगे। अगर वह नहीं खेलेंगे, तो वह रिहैब औरतैयार होंगे, गेंदबाजी करेंगे। इसलिए कप्तान और उप-कप्तान के बीच काम करने और जानकारी साझा करने की प्रक्रिया वही रहेगी।’ बेली ने यह भीबताया कि टीम प्रबंधन ने खिलाड़ियों की तैयारी को उनकी सुविधानुसार ढाला है।
कमिंस के बीच संचार और टीम मैनेजमेंट का तरीका
स्टीव स्मिथ इस सप्ताह न्यूयॉर्क से ऑस्ट्रेलिया लौटे और अगले दिन क्रिकेट न्यू साउथ वेल्स (NSW) मुख्यालय में नेट प्रैक्टिस शुरू कर दी। वहआगामी शेफील्ड शील्ड के दो राउंड खेलेंगे, जो ब्रिस्बेन और सिडनी में होंगे। बेली ने कहा, ‘स्टीव जब आए, तो अगले ही दिन नेट में बल्लेबाजी करनेलगे। हमने सभी खिलाड़ियों की तैयारी को उनके कार्यक्रम के अनुसार ढाला है। स्मिथ पूरी तरह तैयार होंगे और खेल के लिए उपलब्ध रहेंगे।’ बेली नेयह स्पष्ट किया कि स्मिथ और कमिंस के बीच संचार और टीम मैनेजमेंट का तरीका वही रहेगा, चाहे कमिंस खेल रहे हों या नहीं। टीम का उद्देश्य स्पष्टहै ‘एशेज में मजबूत प्रदर्शन और जीत सुनिश्चित करना’। स्मिथ की कप्तानी और अनुभव टीम के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे, खासकर तब जबऑस्ट्रेलिया पर्थ से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड का सामना करेगा। मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने कहा, ‘हमारे लिए यह फार्मूला पहले भीकाम कर चुका है। चाहे पैट खेल रहे हों या नहीं, वह टीम के आसपास रहना चाहेंगे।’