
पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरूण जेटली की पुण्य तिथि पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने केन्द्रीय नेताओं, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसदों की उपस्थिती में कीश्रद्धांजली अर्पित पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय अरूण जेटली की छठी पुण्य तिथि पर आज नई दिल्ली में अरूण जेटली पार्कप्रांगण में आयोजित एक श्रद्धांजली सभा में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने भाजपा परिवार की ओर से उनकी मूर्ति पर माल्यार्पणकरके श्रद्धासुमन अर्पित किए.
परिजन भी थे उपस्थित
नड्डा के साथ केन्द्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण एवं धर्मेन्द्र प्रधान, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा, दिल्ली की मुख्य मंत्री रेखा गुप्ता, उत्तर प्रदेशके विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी, योगेन्द्र चांदोलिया, कमलजीत सहरावत एवं बाँसुरी स्वराज, विधायक सतीशउपाध्याय, अनिल शर्मा, नीरज बसोया एवं शिखा रॉय, कार्यालय मंत्री बृजेश राय आदि ने श्रद्धासुमन अर्पित किये. इस अवसर पर स्वर्गीय श्री अरूणजेटली की पत्नी संगीता जेटली, पुत्र रोहण जेटली आदि परिजन भी उपस्थित थे. स्वर्गीय अरुण जेटली की छठी पुण्यतिथि पर भाजपा द्वारा नई दिल्लीमें आयोजित श्रद्धांजलि सभा में भाजपा अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए. नेताओं औरसंगठनों ने अरुण जेटली को राजनेता, वक्ता, कानूनविद्, खेल प्रशासक और दूरदर्शी नीति निर्माता के रूप में याद किया. उनकी ईमानदारी, जनसेवाऔर सार्वजनिक जीवन में आदर्श स्थापित करने की क्षमता को विशेष रूप से सराहा गया.