प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर आतंकवाद और उसके संरक्षक पाकिस्तान को सख्त चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि पहलगाम में हुए आतंकीहमले में सिर्फ निर्दोष भारतीयों का खून नहीं बहाया गया, बल्कि यह हमारी सांस्कृतिक विरासत पर भी एक हमला था। यह हमला भारत की एकताऔर नारी शक्ति को चुनौती देने की साजिश थी। लेकिन अब भारत किसी भी चुनौती का जवाब देने में सक्षम है। उन्होंने कहा, “अब हम घर में घुसकरमारेंगे, और आतंकियों को समर्थन देने वालों को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।”
सेना की कार्रवाई: जहां सोचा नहीं, वहां तक पहुंचा भारत
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत की सेना ने आतंकियों के ठिकानों को नष्ट करने के लिए ऐसी रणनीति अपनाई है, जिसकी पाकिस्तान ने कल्पना भी नहींकी थी। उन्होंने इसे भारत के सैन्य इतिहास का सबसे सफल ऑपरेशन करार दिया। उनके अनुसार, भारत अब प्रतिक्रिया नहीं, बल्कि पहले से तैयारहोकर प्रहार करने की नीति पर काम कर रहा है।
भीड़ से गूंजा “मोदी-मोदी”, पीएम मुस्कराते रहे
रैली के दौरान जब प्रधानमंत्री मोदी ने अपने विचार रखे, तो पूरा मैदान “मोदी-मोदी” के नारों से गूंज उठा। प्रधानमंत्री कुछ देर तक शांत खड़े रहकरजनता की भावनाओं को महसूस करते रहे और मुस्कराते हुए लोगों का उत्साह देखा। महिलाएं, पुरुष और युवा बड़ी संख्या में मौजूद थे, और उनमेंजबरदस्त जोश देखा गया।
सीमा पर बेटियों का शौर्य, सैनिक स्कूलों में मिला प्रवेश
प्रधानमंत्री ने बीएसएफ की महिला जवानों के साहस की सराहना करते हुए बताया कि उन्होंने सीमा पार से हुई फायरिंग का डटकर जवाब दिया है।उन्होंने यह भी बताया कि अब सैनिक स्कूलों में बेटियों को भी प्रवेश दिया जा रहा है, जिससे वे भविष्य में सेना में अग्रिम पंक्ति में देश सेवा कर सकें।हाल ही में नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) से पहला महिला कैडेट बैच पासआउट हुआ है, जो एक ऐतिहासिक उपलब्धि है।
महिलाओं की विशेष उपस्थिति ने रैली को बनाया खास
प्रधानमंत्री की इस रैली में बड़ी संख्या में महिलाएं साड़ी और माथे पर सिंदूर लगाकर शामिल हुईं, जिससे पूरा जंबूरी मैदान सिंदूरी रंग में रंगा नजरआया। मोदी ने अपने संबोधन में विशेष रूप से महिलाओं और उनके सशक्तिकरण पर बल दिया।
मध्य प्रदेश को मिली नई सौगातें
अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश को कई नई सौगातें भी दीं। उन्होंने सतना और दतिया हवाई अड्डों का उद्घाटन किया, वहीं इंदौर मेट्रोपरियोजना का वर्चुअल शुभारंभ भी किया। सभा में आए लोग देशभक्ति से सराबोर नजर आए और हाथों में तिरंगा लेकर प्रधानमंत्री का स्वागत किया।