
यूपी के बाराबंकी में अवसानेश्वर महादेव मंदिर में रविवार की आधी रात टिनशेड के पोल में करंट आने से भगदड़ मचने से दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई. जबकि, 38 घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेकर जांच रिपोर्ट तलब की है. इसके बाद अयोध्या मंडल के कमिश्नर गौरव दयाल और आईजी प्रवीण कुमार मौके पर पहुंचे. उन्होंने डीएम-एसपी के साथ घटनास्थल का निरीक्षणकरके जानकारी ली। उन्होंने घटना के समय मौके पर तैनात सुरक्षाकर्मियों से बात की. मंदिर परिसर के सीसीटीवी फुटेज सुरक्षित रखने के निर्देश दिए. राज्यमंत्री सतीश शर्मा ने भी घटनास्थल का दौरा किया. उन्होंने अस्पताल में घायलों से मुलाकात करके उनका हाल जाना. इस मौके पर उन्होंने कहाकि यह अत्यंत दुखद घटना है. मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता दने का आश्वासन दिया. घायलों का समुचित इलाज करने के निर्देश दिए. प्रशासन की ओर से मौके की निगरानी बढ़ा दी गई है व्यवस्थाओं की पुनः समीक्षा की जा रही है.
पोल से लगे भागने
सावन के तीसरे सोमवार को भगवान भोलेनाथ के दर्शन और जलाभिषेक के लिए मंदिर में आधी रात से ही भीड़ लगी थी. गोमती नदी में स्नान करकेश्रद्धालु 12 बजे से ही मंदिर की तरफ बढ़ते गए और लाइन लगती गई. मंदिर परिसर और बाहर का क्षेत्र श्रद्धालुओं की भीड़ से खचाखच भर गया. आधी रात 1.30 बजे मंदिर के कपाट खुले तो श्रद्धालु बम बम भोले के जयकारे लगाते हुए आगे बढ़ने लगे. करीब आधे घंटे बाद लगभग 2.00 बजेमंदिर के बाहर गैलरी में लगे टिन शेड के पोल में करंट उतर गया. झटका लगा तो श्रद्धालु बचाव के लिए पोल से दूर भागने लगे. भीड़ अधिक होने केकारण कुछ ही देर में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई. सूचना पर पुलिस-प्रशासन राहत बचाव में जुटा लोगों को समझाकर शांत किया जाता, तब तकअफरातफरी बढ़ गई थी.
जांच के दिए आदेश
पुलिस ने एंबुलेंस से घायलों को अस्पताल पहुंचाना शुरू किया सभी को सीएचसी हैदरगढ़ और त्रिवेदीगंज भेजा गया। वहां डॉक्टरों और स्टाफ नेतत्काल इलाज शुरू किया. त्रिवेदीगंज सीएचसी में लोनीकटरा थाना क्षेत्र के मुबारकपुर निवासी प्रशांत (22) और एक अन्य युवक की मौत हो गई. बाकी 38 घायलों में से सात की हालत गंभीर बताई जा रही है उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है. बाराबंकी के अवसानेश्वर मंदिर में भगदड़मामले का संज्ञान लेते हुए सीएम योगी ने रिपोर्ट तलब की है. घटना के बाद कमिश्नर-IG व राज्यमंत्री ने मौका मुआयना करके जायजा लिया. अस्पताल जाकर घायलों का हाल जाना. करीब आधे घंटे बाद टिन शेड के पोल में करंट उतरने से भगदड़ मच गई. पुलिस और प्रशासन ने राहत औरबचाव कार्य शुरू किया और घायलों को अस्पताल भेजा. बाराबंकी के अवसानेश्वर महादेव मंदिर में करंट लगने से भगदड़ मच गई, जिसमें दो श्रद्धालुओंकी मौत हो गई और 38 अन्य घायल हो गए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लिया और जांच के आदेश दिए हैं.