बिहार दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को भारत के स्टार क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी से मुलाकात की. दोनों की यह मुलाकात पटना के जयप्रकाश नारायण एयरपोर्ट पर हुई वैभव के साथ के माता पिता भी मौजूद रहे. पीएम मोदी ने खुद वैभव और उनके परिवार के साथ मुलाकात की तस्वीरेंसाझा की हैं. 14 वर्षीय वैभव ने इस सीजन आईपीएल में तहलका मचा दिया था. बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले वैभव ने राजस्थान रॉयल्स सेखेलते हुए गुजरात टाइटंस के खिलाफ 35 गेंद पर शतक लगाकर सबका ध्यान खींचा था. वह आईपीएल में शतक लगाने वाले सबसे युवा भारतीयबल्लेबाज बने थे. साथ ही वह आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बने थे उन्होंने यूसुफ पठान का रिकॉर्ड तोड़ा था.पीएम मोदी नेवैभव और उनके परिवार के साथ तस्वीर साझा करते हुए लिखा’पटना एयरपोर्ट पर युवा क्रिकेट सनसनी वैभव सूर्यवंशी और उनके परिवार से मुलाकातहुई. उनके क्रिकेट कौशल की पूरे देश में प्रशंसा हो रही है उनके भविष्य के प्रयासों के लिए मेरी शुभकामनाएं.बाएं हाथ के बल्लेबाज वैभव ने 28 अप्रैल को गुजरात टाइटंस के खिलाफ 38 गेंदों में 101 रन की पारी खेली थी.
11 छक्के और सात चौके से मारी थी बाजी
इस दौरान उन्होंने 11 छक्के और सात चौके लगाए थे वैभव ने लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ आईपीएल डेब्यू किया था. वैभव ने अपनीआईपीएल करियर की पहली गेंद पर शार्दुल ठाकुर का सामना किया था और पहली गेंद पर छक्का लगाकर बता दिया कि उनमें कितनी प्रतिभा है. पहले ही आईपीएल मैच में 20 गेंदों में 34 रन की पारी वैभव की प्रतिभा की बानगी पेश की. हालांकि, वैभव के लिए आईपीएल तक का सफरआसान नहीं रहा है. उन्हें और उनके परिवार को काफी संघर्षों का सामना करना पड़ा है. यहां तक कि उनके पिता ने उनके क्रिकेट करियर के लिए जमीनतक बेच दी थी. वैभव की उम्र पर भी सवाल उठे लेकिन इस युवा ने मजबूती और दृढ़संकल्प से सभी को अपना लोहा मनवाया.पिछले साल जेद्दाआईपीएल की मेगा नीलामी के दौरान वैभव ही चौंकाने वाले खिलाड़ी रहे थे. तब 13 साल की उम्र के उस खिलाड़ी को राजस्थान रॉयल्स ने 1.1 करोड़ रुपये में खरीदा था. 27 मार्च 2011 को बिहार में जन्मे वैभव नीलामी में बिकने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं. हालांकि नीलामी में इसयुवा क्रिकेटर के करोड़पति बनते ही विवाद शुरू हो गया. उनकी उम्र को लेकर सवाल खड़े किए गए.