
बिहार की नीतीश कुमार सरकार राज्य विधानसभा चुनाव के पहले सौगातों की झड़ी लगा रही है. अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद आगे बढ़करआंगनबाड़ी सेविका और आंगनबाड़ी सहायिका के मानदेय को बढ़ाने का एलान किया है. सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बताया किआंगनबाड़ी सेविका का मानदेय 7 हजार से बढ़ाकर 9 हजार किया जा रहा है इसी तरह, आंगनबाड़ी सहायिका का मानदेय 4 हजार से बढ़ाकर साढ़े 4 हजार किया जा रहा है उनके निर्देश पर विभाग इसका प्रस्ताव आगे बढ़ाएगा मंगलवार को कैबिनेट में उस प्रस्ताव पर मुहर लग जाएगी.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को सोशल मीडिया पर कहा कि नवंबर 2005 में सरकार बनने के बाद से ही गर्भवती महिलाओं और बच्चों केपोषण और स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए बड़े पैमाने पर काम किया जा रहा है.
कैबिनेट की बैठक पर मुहर
इसके लिए समेकित बाल विकास परियोजना के तहत छह तरह की सेवाएं दी जा रही हैं, जो आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से लाभुकों तक पहुंचाईजाती हैं. इसमें आंगनबाड़ी सेविकाएं और सहायिकाएं अहम भूमिका निभाती हैं.
उन्होंने बताया कि इनके योगदान को देखते हुए मानदेय राशि बढ़ाने का निर्णय लिया गया है इससे सभी सेविकाओं और सहायिकाओं का उत्साह बढ़ेगाऔर समेकित बाल विकास सेवाएं और बेहतर तरीके से चल सकेंगी अब आंगनबाड़ी सेविका को 7,000 रुपये की जगह 9,000 रुपये और आंगनबाड़ीसहायिका को 4,000 रुपये की जगह 4,500 रुपये मानदेय मिलेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह फैसला बच्चों और गर्भवती महिलाओं के पोषण औरजीवन स्तर सुधारने में मदद करेगा. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फिर दो बड़ी घोषणाएं कीं आंगनबाड़ी सेविका और आंगनबाड़ी सहायिका कामानदेय बढ़ाया जा रहा है मंगलवार को बिहार कैबिनेट की बैठक में इसपर मुहर लगा दी जाएगी.