बिहार में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है. हालांकि, राजद के मुखिया लालू प्रसादयादव चुनाव की इन तैयारियों के बीच अपने परिवार के एक अहम मसले को लेकर उलझे हुए हैं. यह मामला है उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव कीओर से अपने एक नए रिश्ते के खुलासे को लेकर। वैसे तो तेज प्रताप का दावा है कि वे करीब 12 साल से रिलेशनशिप में हैं, लेकिन इस खुलासे नेलालू परिवार के साथ-साथ राष्ट्रीय जनता दल (राजद) तक में हलचल मचा दी है. दरअसल, शनिवार शाम तेज प्रताप यादव के सोशल मीडिया(फेसबुक) अकाउंट से एक पोस्ट वायरल हुआ था. इसमें तेज प्रताप एक लड़की के साथ दिख रहे थे इसमें लिखा गया था कि “मैं तेज प्रताप यादवऔर मेरे साथ इस तस्वीर में जो दिख रही हैं उनका नाम है हम दोनों पिछले 12 सालों से एक दूसरे को जानते हैं और प्यार भी करते हैं। हमलोग पिछले12 सालों से एक रिलेशनशिप में रह रहे हैं. मैं बहुत दिनों से आपलोगों से यह बात कहना चाहता था पर समझ नहीं आ रहा था कैसे कहूं….?
पोस्ट के माध्यम से रखी अपनी बात
इसलिए आज इस पोस्ट के माध्यम से अपने दिल का बात आप सब के बीच रख रहा हूं! आशा करता हू आपलोग मेरी बातों समझेंगे. यह पोस्ट देखतेही देखते वायरल हो गई. सोशल मीडिया पर लोग इस पोस्ट को खूब शेयर करने लगे हालांकि, यह पोस्ट तेज प्रताप यादव के अकाउंट से डिलीट करदिया गया. लेकिन, सियासी गलियारे से लेकर आम युवाओं के बीच यह चर्चा का विषय बन गया. तेज प्रताप के इस पोस्ट के वायरल होने के कुछघंटों बाद ही उन्होंने एक्स पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट हैक होने की जानकारी दी. उन्होंने कहा, “मेरे सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म को हैक एवं मेरीतस्वीरों को गलत तरीके से एडिट कर मुझे और मेरे परिवार वालों को परेशान और बदनाम किया जा रहा है. मैं अपने शुभचिंतको और फॉलोवर्स सेअपील करता हूं कि वे सतर्क रहें और किसी भी अफ़वाह पर ध्यान न दें. तेज प्रताप के पिता और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने इसके बाद एक्सपर एक पोस्ट कर तेजप्रताप को पार्टी से निकाले जाने की जानकारी दी.
लालू यादव ने बताई नैतिक मूल्यों की अवेहलना
लालू ने कहा, “निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के लिए सामूहिक संघर्ष को कमजोर करता है. ज्येष्ठ पुत्र कीगतिविधि, लोक आचरण तथा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है. अतएव उपरोक्त परिस्थितियों केचलते उसे पार्टी और परिवार से दूर करता हूं अब से पार्टी और परिवार में उसकी किसी भी प्रकार की कोई भूमिका नहीं रहेगी. उसे पार्टी से छह साल केलिए निष्कासित किया जाता है. लालू के अलावा उनकी बेटी और तेज प्रताप की बहन रोहिणी आचार्य ने भी इससे जुड़ा एक पोस्ट किया. अपने पितालालू प्रसाद यादव के पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “जो परिवेश, परंपरा, परिवार और परवरिश की मर्यादा का ख्याल रखते हैं उन पर कभीसवाल नहीं उठते हैं, जो अपना विवेक त्याग कर मर्यादित आचरण व् परिवार की प्रतिष्ठा की सीमा को बारम्बार लांघने की गलती-धृष्टता करते हैं, वोखुद को आलोचना का पात्र खुद ही बनाते हैं. हमारे लिए पापा देवतुल्य हैं, परिवार हमारा मंदिर व् गौरव और पापा के अथक प्रयासों – संघर्षों से खड़ीकी गयी पार्टी व सामाजिक न्याय की अवधारणा हमारी पूजा इन तीनों की प्रतिष्ठा पर किसी की वजह से कोई आंच आए ये हमें कदापि स्वीकार्य नहीं.