
भुवनेश्वर नगर निगम (बीएमसी) के अतिरिक्त आयुक्त रत्नाकर साहू पर हमला करने के मामले में पुलिस ने बृहस्पतिवार शाम को भाजपा नेता जगन्नाथप्रधान को भुवनेश्वर से गिरफ्तार कर लिया. प्रधान ने भुवनेश्वर में डीसीपी कार्यालय में आत्मसमर्पण किया था बाद में प्रधान को देर रात निचलीअदालत द्वारा जमानत याचिका खारिज किए जाने के बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. गौरतलब है कि पिछले सप्ताह बीएमसी केअतिरिक्त आयुक्त रत्नाकर को कथित तौर पर उनके कार्यालय से बाहर खींच लिया गया था और बदमाशों के एक समूह ने उन पर हमला कर दियाथा. जिसके बाद विपक्षी बीजद के नेताओं ने प्रधान की गिरफ्तारी की मांग की थी वहीं ओएएस ऑफिसर्स एसोसिएशन ने गिरफ्तारी की मांग कोलेकर अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू किया था और ओएएस अधिकारी सामूहिक अवकाश पर चले गए थे.
बयानों के आधार पर किया गया गिरफ्तार
भुवनेश्वर के डीसीपी जगमोहन मीना ने बताया कि प्रधान को एफआईआर और साहू तथा आरोपी व्यक्तियों के बयानों के आधार पर गिरफ्तार कियागया है. प्रधान ने कहा कि मैं जांच में सहयोग करने के लिए आया हूं अगर मेरी गिरफ्तारी से मामला सुलझ सकता है तो मैं सहयोग करने के लिए तैयारहूं. पुलिस ने बताया कि इस मामले में प्रधान समेत अब तक कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. प्रधान के वकील अनिल सतपथी ने बतायाकि बृहस्पतिवार देर रात निचली अदालत ने प्रधान की जमानत याचिका को खारिज कर दिया. जिसके बाद उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजदिया गया. इस बीच प्रधान की गिरफ्तारी के बाद आंदोलनकारी ओएएस ऑफिसर्स एसोसिएशन ने अपना आंदोलन वापस ले लिया है. आंदोलनवापस लिए जाने के बारे में एसोसिएशन की अध्यक्ष ज्योति मिश्रा ने जानकारी दी. भुवनेश्वर नगर निगम (बीएमसी) के अतिरिक्त आयुक्त रत्नाकर साहूपर हमला करने के मामले में भाजपा नेता जगन्नाथ प्रधान को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. भाजपा नेता जगन्नाथ प्रधान नेभुवनेश्वर में डीसीपी कार्यालय में आत्मसमर्पण किया था इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.