जोर शोर से भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने वाले चर्चित यूट्यूब पर मनीष कश्यप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पार्टी के खिलाफ ही मोर्चा खोलदिया है. उन्होंने भाजपा नेता पर रुपये भीड़ जुटाने का आरोप लगाया है मनीष कश्यप ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया और भारतीयजनता पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गुजरात महाराष्ट्र और दक्षिण के राज्यों में जो जनसभा होती है उनमें उतनी भी नहींहोती है, जितनी बिहार में होती है. मनीष कश्यप ने कहा कि बिहार के रोहतास जिले के बिक्रमगंज में 30 में को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा है. प्रधानमंत्री देश के अलग-अलग राज्यों में सभा करते हैं लेकिन सबसे ज्यादा भीड़ बिहार में ही होती है। पीएम खुद गुजरात से आते हैं लेकिन वहां केजनसभा में भी उतनी भीड़ नहीं होती जितनी बिहार में ऐसा ही हाल महाराष्ट्र और दक्षिण के राज्यों का भी है वहां भी इतनी भी नहीं दिखती जितनीबिहार में होती है.
भीड़ के पीछे का कारण
इस भीड़ के पीछे कारण यह है कि स्थानीय नेता बसों में भर भर के दो सौ, पांच सौ और सौ रुपये का लालच देकर लोगों को इकट्ठा करते हैं. यहांइतनी भीड़ देखकर पीएम मोदी को लगता है सब चंगा है मनीष कश्यप में सवाल पूछा कि आखिर गुजरात महाराष्ट्र और अन्य राज्यों में वीर का यहरिकॉर्ड क्यों नहीं बन पाता है? अगर आप रिकॉर्ड उठा कर भी देखेंगे तो पीएम मोदी की 10 बड़ी रैलियां में सबसे अधिक भीड़ बिहार में ही होती है. अभी बिक्रमगंज में भाजपा नेता पांच से दस लाख वीर का दावा कर रहे हैं अगर एक लाख लोगों की भीड़ होगी और गुजरात में 10000 लोगों की हीभीड़ होगी तो मोदी जी को तो यह लगेगा कि बिहार में ज्यादा विकास हो रहा है यहां लोग ज्यादा सुनते आ रहे हैं. इसलिए वह बिहार के विकास काजिम्मा यहां के नेताओं के जीभ में छोड़ देते हैं. मनीष कश्यप ने आरोप लगाया कि बिहार में भाजपा के नेताओं का हाल ऐसा है कि ब्लॉक से लेकरथाना तक कोई उनकी बातें नहीं सुनता ना ब्लॉक में कोई कर्म अधिकारी उनकी बात सुनते हैं नहीं थाना में दरोगा और थानेदार उनकी बात सुनते हैं. वहीराजद और जदयू के अगर कोई भी नेता फोन करेंगे तो सारे अधिकारी एक पैर पर खड़े हो जाते हैं सारा काम आसानी से हो जाता है.
मनीश कश्यप ने की आम लोगों से अपील
मनीष कश्यप ने आम लोगों से अपील की है कि बिक्रमगंज में जो रैली होने वाली है उसमें मत जाइए आप लोग भीड़ का हिस्सा मत बनिए नेताजीलोग आएंगे और आपको चलने कहेंगे लेकिन आप उनसे कहिए कि मेरा यह काम करो जैसे अस्पताल में कोई काम करता है तो वह करवा दो ब्लॉक मेंकोई काम फसा है वह करवा दो आपको पैसों का लालच दिया जाएगा झंडा दिया जाएगा लेकिन आप उनकी बातों में नहीं आएं. अगर एक रैली मोदीजी की फ्लॉप हो गई और भीड़ नहीं आई तो मोदी जी जरूर इन नेताओं से पूछेंगे कि आप लोग बिहार में क्या कर रहे हैं? लोगों से क्यों नहीं मिल रहेहैं? उनका काम क्यों नहीं कर रहे हैं? मनीष कश्यप ने कहा कि पीएम मोदी से पहले मधुबनी भी आए थे और इसके बाद भी कई जगह आएंगे रैली मेंभीड़ जुटेगी और घोषणाएं होंगी लेकिन, आपके हित में कुछ नहीं होगा.