
आम आदमी पार्टी ने मेट्रो का किराया बढ़ाकर लाखों छात्रों पर आर्थिक बोझ डालने को लेकर भाजपा सरकार को आड़े हाथ लिया है. “आप” केदिल्ली प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज ने चुनाव के दौरान भाजपा द्वारा जारी संकल्प में छात्रों को फ्री मेट्रो पास दिलाने की याद दिलाई है. उन्होंने कहाकि चुनाव से पहले संकल्प पत्र में भाजपा का वादा था कि छात्रों के लिए मेट्रो फ्री करेंगे. लेकिन चुनाव के बाद मेट्रो के किराए में 10 फीसद कीबढ़ोतरी कर दी गई. भाजपा ने झूठ, धोखाधड़ी और वोट चोरी कर दिल्ली में सरकार तो बना ली, मगर प्राइवेट स्कूल के पैरेंट्स,गरीब झुग्गी वाले, दुकानदार, डॉक्टर, वकील, स्टूडेंट्स, मिडिल क्लास समेत कोई ऐसा कोई वर्ग नहीं है जिसको परेशान ना किया हो.
लड़ाई में है फायदा
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मेट्रो किराए में वृद्धि को अगर भाजपा के चश्मे से देखें, तो वे कहेंगे कि किराया बढ़ना ही था, केजरीवाल ने रोक रखा था, हमने बढ़ाकर देश का भला किया. लेकिन गरीब आदमी से पूछो, तो वे कहेंगे कि केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में रेजोल्यूशन लाकर, लड़करकिराया नहीं बढ़ने दिया. केजरीवाल ने लड़कर स्कूलों की फीस, बिजली के दाम और मेट्रो किराया नहीं बढ़ने दिया. लेकिन भाजपा की दोस्ती मेंप्राइवेट स्कूलों, बिजली कंपनियों और मेट्रो का फायदा है और दिल्ली वालों का नुकसान अब दिल्ली वाले तय करें कि दोस्ती में फायदा था याकेजरीवाल की लड़ाई में फायदा है.