
आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि मंगोलपुरी से भाजपा विधायकराजकुमार चौहान ने खुलेआम धमकी दी है कि अगर स्थानीय लोग संजय गांधी ट्रॉमा सेंटर के उद्घाटन में शामिल नहीं होंगे तो उनकी मार्केट को तोड़दिया जाएगा। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि यह बेहद गंभीर मामला है। लोकतंत्र में जनता को जबरदस्ती किसी कार्यक्रम में लाने के लिए डराना औरधमकाना पूरी तरह गलत है। उन्होंने कहा कि इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें भाजपा विधायक धमकी देते दिख रहे हैं।
केजरीवाल सरकार का बनाया अस्पताल, भाजपा केवल श्रेय लेना चाहती है
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मंगोलपुरी का संजय गांधी ट्रॉमा सेंटर पूरी तरह से अरविंद केजरीवाल सरकार द्वारा बनवाया गया है। उन्होंने याद दिलाया किसाल 2023 में उन्होंने खुद इस अस्पताल का निरीक्षण किया था और उस समय का वीडियो भी सार्वजनिक है। लेकिन अब भाजपा इस अस्पताल काश्रेय प्रधानमंत्री और अपनी सरकार को देना चाहती है उन्होंने कहा कि भाजपा ने तय किया है कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर इस अस्पताल का उद्घाटनकिया जाएगा और इसे तोहफ़े के रूप में जनता को प्रस्तुत किया जाएगा। जबकि सच्चाई यह है कि इस अस्पताल का निर्माण केजरीवाल सरकार केदौरान ही पूरा हो गया था।
भर्ती रोककर अस्पताल को अधूरा रखा गया
पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जानबूझकर इस अस्पताल को चालू नहीं किया गया। डॉक्टरों, नर्सों और अन्य मेडिकल स्टाफ की नियुक्तिउपराज्यपाल विनय सक्सेना ने रोक दी। उन्होंने सवाल उठाया कि बिना डॉक्टर और नर्स के अस्पताल कैसे चलेगा? उन्होंने कहा कि यह सब केवलदिखावा है और प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर राजनीति करने की कोशिश है।
भीड़ जुटाने के लिए भाजपा की गुंडागर्दी
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भाजपा को डर है कि उद्घाटन में भीड़ नहीं जुटेगी। इसी कारण भाजपा नेता जनता को धमकाकर बुला रहे हैं। उन्होंने कहा किपहले भी भाजपा ने एमसीडी सफाई कर्मचारियों को बसों में भरकर प्रधानमंत्री की रैली में ले जाया था। उस समय भी कर्मचारियों को धमकी दी गई थीकि उनकी हाजिरी ली जाएगी। उन्होंने कहा कि मंगोलपुरी की घटना में तो बच्चों तक को बुलाने की धमकी दी गई है। विधायक ने कहा कि अगर हरबच्चा नहीं आया तो मार्केट को खत्म कर दिया जाएगा। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि यह बेहद शर्मनाक और खतरनाक है। बच्चों को राजनीतिककार्यक्रमों में शामिल करने की कोशिश की जा रही है, जिस पर दिल्ली बाल अधिकार संरक्षण आयोग को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए।
दिल्ली की जनता भाजपा से नाराज़
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली की जनता अब भाजपा से बेहद नाराज़ है। यही कारण है कि भाजपा के कार्यक्रमों में लोग नहीं आ रहे। उन्होंने कहाकि प्रधानमंत्री की पिछली रैली भी खाली रही थी। वहां केवल ज़बरदस्ती बुलाए गए सफाई कर्मचारी थे। उन्होंने कहा कि अगर भीड़ होती तो भाजपाहवाई वीडियो और ड्रोन शॉट सोशल मीडिया पर ज़रूर दिखाती, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
भाजपा नेताओं की हताशा साफ नज़र आ रही है
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा के पास अब दिखाने के लिए कुछ नहीं बचा। इसलिए वे अरविंद केजरीवाल सरकार के कामों का श्रेय लेने में जुटे हैं।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर भी भाजपा को अपने काम गिनाने की बजाय केजरीवाल सरकार के बनाए अस्पताल का उद्घाटन करना पड़रहा है। सौरभ भारद्वाज ने कहा, यह पूरा मामला भाजपा की हताशा और जनता के गुस्से को दिखाता है। दिल्ली की जनता सब देख रही है और अबभाजपा की यह राजनीति सफल नहीं होगी।