भारत और पाकिस्तान के बीच हुए संघर्ष के करीब तीन हफ्ते बाद भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने पाकिस्तान को चेतावनी दी है औऱ कहा हैकि अगर फिर से आतंकी हमला हुआ तो भारत फिर से करारा जवाब देने में बिल्कुल नहीं हिचकेगा. जयशंकर इन दिनों ब्रूसेल्स के दौरे पर हैं। वहां एकइंटरव्यू के दौरान जयशंकर ने कहा कि ‘अगर आतंकी ठिकाने पाकिस्तान के भीतर मौजूद हैं तो हम पाकिस्तान में भीतर जाकर ही हमला करेंगे. भारतसरकार की तरफ से लगातार कहा जा रहा है कि ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है और अगर पाकिस्तान की तरफ से फिर से आतंकी हमला हुआतो भारत फिर से सैन्य कार्रवाई से हिचकेगा नहीं. विदेश मंत्री ने भी सरकार के इसी स्टैंड को दोहराया विदेश मंत्री ने कहा कि ‘आतंकवाद इस देश(पाकिस्तान) की राष्ट्रीय नीति का हिस्सा है.
धर्म पूछकर की गई थी हत्या
दरअसल यही समस्या है बीती अप्रैल में भारत के जम्मू कश्मीर में आतंकी हमला हुआ था. जिसमें 26 निर्दोष पर्यटकों की धर्म पूछकर हत्या कर दी गईथी. भारत ने इसका आरोप पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन पर लगाया. इसके बाद मई में भारत ने पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों पर हमलाकिया. जिसके जवाब में पाकिस्तान ने भारत पर हमले की कोशिश की भारत ने 10 मई को बड़ा हमला कर पाकिस्तान के कई एयरबेस तबाह करदिए. जिसके बाद पाकिस्तान ने लड़ाई रोकने की अपील की. जिसे भारत ने स्वीकार कर लिया पाकिस्तान ने भारत के लड़ाकू विमान गिराने का दावाकिया था. जब इसे लेकर विदेश मंत्री से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ‘वह इस पर टिप्पणी नहीं करेंगे.
पूरी दी जाएगी जानकारी
लेकिन जल्द ही संबंधित प्राधिकरण द्वारा सही समय आने पर इस पर पूरी जानकारी दी जाएगी. जयशंकर ने कहा कि ‘भारत के हमले में पाकिस्तान कोकाफी नुकसान उठाना पड़ा और भारत के लड़ाकू विमानों और अन्य सैन्य उपकरणों ने बेहद सटीकता से हमले किए और पाकिस्तान के तबाह एयरबेसकी तस्वीरें गूगल पर मौजूद हैं. जयशंकर ने कहा कि पाकिस्तान लगातार आतंकियों को पनाह और प्रशिक्षण देता आ रहा है और हजारों आतंकीदक्षिणी सीमा पर मौजूद हैं. जयशंकर ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि ‘हम आतंकवाद के साथ अब और नहीं जीएंगे. हमारा संदेश साफ हैकि अगर आगे भी अप्रैल जैसे हमले जारी रहे तो हम जवाबी कार्रवाई करेंगे और यह कार्रवाई आतंकी संगठनों और आतंकी नेतृत्व के खिलाफ होगी.