
68वें कॉमनवेल्थ पार्लियामेंट्री कॉन्फ्रेंस के अवसर पर हुआ ऐतिहासिक संवाद
दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने 68वें कॉमनवेल्थ पार्लियामेंट्री कॉन्फ्रेंस (सीपीसी) के दौरान बारबाडोस की प्रधानमंत्री मिया अमोरमोटली से शिष्टाचार भेंट की। यह मुलाकात भारत और बारबाडोस के बीच गहराते सहयोग और साझा लोकतांत्रिक मूल्यों को नई दिशा देने वालीसाबित हुई।
कॉमनवेल्थ कॉन्फ्रेंस बना लोकतांत्रिक संवाद का सेतु
बारबाडोस में आयोजित यह सम्मेलन लोकतांत्रिक विचारों, जनभागीदारी और वैश्विक सहयोग के आदान-प्रदान का एक प्रभावशाली मंच रहा। विजेंद्रगुप्ता की भागीदारी ने इस बात को रेखांकित किया कि भारत न केवल राष्ट्रीय स्तर पर बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी लोकतांत्रिक आदर्शों को सशक्तकरने के लिए प्रतिबद्ध है।
Modi@20 पुस्तक बनी भारत की विकास यात्रा का प्रतीक
इस विशेष भेंट के दौरान श्री गुप्ता ने प्रधानमंत्री मोटली को Modi@20 पुस्तक भेंट की। यह पुस्तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में भारतकी दो दशकों की परिवर्तनकारी यात्रा को समर्पित है।गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत ने सुशासन, नवाचार और वैश्विक सहयोग केक्षेत्र में अभूतपूर्व उपलब्धियाँ हासिल की हैं। उन्होंने इस पुस्तक को भारत की नई सोच और विकास के नए युग का परिचय बताया।
बारबाडोस की प्रधानमंत्री ने भारत की मित्रता को किया नमन
प्रधानमंत्री मिया अमोर मोटली ने भारत के प्रति अपनी गहरी कृतज्ञता व्यक्त की। उन्होंने कोविड-19 महामारी के दौरान भारत द्वारा दी गई मदद कोयाद करते हुए कहा, भारत ने उस कठिन समय में जो सहयोग और संवेदना दिखाई, वह हमारे लिए अविस्मरणीय है। बारबाडोस भारत की उसएकजुटता को सदा स्मरण रखेगा।उनके इस भाव ने दोनों देशों के बीच मानवता और मित्रता की मजबूत डोर को और प्रगाढ़ बना दिया।
साझा लोकतांत्रिक दृष्टिकोण और भविष्य की संभावनाएँ
गुप्ता और प्रधानमंत्री मोटली के बीच बातचीत में लोकतंत्र की सुदृढ़ता, सुशासन, जलवायु परिवर्तन और सतत विकास जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर भीविचार-विमर्श हुआ। दोनों नेताओं ने इस बात पर सहमति जताई कि भारत और बारबाडोस जैसे लोकतांत्रिक राष्ट्रों को मिलकर विश्व में शांति, समानताऔर विकास के लिए योगदान देना चाहिए।
शिष्टाचार भेंट बनी सहयोग की नई पहल
यह मुलाकात केवल एक औपचारिक भेंट नहीं थी, बल्कि दो मित्र देशों के बीच सहयोग, विश्वास और साझेदारी की नई पहल थी। 68वें कॉमनवेल्थपार्लियामेंट्री कॉन्फ्रेंस के दौरान हुई यह भेंट दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और गहराई देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई।
विजेंद्र गुप्ता का संदेश भारत विश्व का विश्वसनीय साथी
विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि भारत सदैव सहयोग और सम्मान के सिद्धांत पर विश्वास करता है। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत नकेवल अपनी प्रगति की राह पर आगे बढ़ रहा है, बल्कि दुनिया के हर कोने में मानवता, लोकतंत्र और विकास का संदेश भी दे रहा है।